नई दिल्ली. BSNL अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ा रहा है। जुलाई महीने में 29 लाख ग्राहक दूसरे नेटवर्क से BSNL में पोर्ट हुए हैं। इसलिए BSNL ने अब अपने नए ग्राहकों के लिए बेहद कम कीमत का रिचार्ज प्लान पेश किया है। सिर्फ 108 रुपये का रिचार्ज कराने पर 28 दिन की वैधता मिलेगी। इतना ही नहीं, रोज 1 जीबी मुफ्त डेटा, रोज अनलिमिटेड कॉल और कुल 500 SMS मुफ्त मिलेंगे।
ये भी पढ़ें– 10 मिनट में घर आ जाएगी BSNL 4G Sim, शुरू हुई नई सर्विस, ऐसे करें ऑर्डर
108 रुपये का प्लान नए BSNL कनेक्शन लेने वाले या दूसरे नेटवर्क से पोर्ट कराने वाले ग्राहकों के लिए है। फर्स्ट रिचार्ज कूपन के तहत यह 108 रुपये का प्लान उपलब्ध है। यह रिचार्ज कराने पर लगभग 1 महीने तक बिना किसी चिंता के डेटा, कॉल और SMS का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतनी कम कीमत में देश का कोई दूसरा टेलीकॉम सर्विस ऑपरेटर ऐसा प्लान नहीं देता। इतना ही नहीं, BSNL के दूसरे प्लान भी दूसरी कंपनियों के रिचार्ज प्लान से सस्ते हैं।
ये भी पढ़ें– iOS 18.1 पब्लिक बीटा 3 रोलआउट, यूजर्स को मिले एपल इंटेलिजेंस समेत कई नए फीचर्स
BSNL की तरफ ज्यादा ग्राहक आकर्षित हो रहे हैं। इन्हीं ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए BSNL ने यह 108 रुपये का प्लान पेश किया है। नए प्लान के आने के बाद BSNL के ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। 4G सर्विस नेटवर्क का विस्तार कर रहा BSNL अगले साल की शुरुआत में 5G नेटवर्क सेवा शुरू करने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ें– Gmail को निशाना बना रहे AI स्कैमर्स, इन गलतियों के कारण खड़ी हो सकती है मुसीबत
अक्टूबर के अंत तक 21 हजार टावर लगाने की BSNL की योजना है। इस तरह ग्राहकों की नेटवर्क समस्या को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। कुछ ग्राहकों ने BSNL की नेटवर्क समस्या की शिकायत की थी। इसलिए अक्टूबर के अंत तक ज्यादातर नेटवर्क समस्याएं खत्म हो जाएंगी, ऐसा BSNL का मानना है।
नए-नए प्लान के जरिए BSNL अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ा रहा है। खासतौर पर दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज और सर्विस प्लान महंगे होने के बाद कई लोग BSNL नेटवर्क चुन रहे हैं। इसके जवाब में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां भी अब ऑफर पेश कर रही हैं।