All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

HCL Tech: बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे,600% डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट

hcl tech

HCL Tech Q2 Results, HCL Dividend 2024: दिग्गज टेक कंपनी HCL Tech ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही निवेशकों के लिए 12 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

HCL Tech Q2 Results, HCL Dividend 2024: बाजार बंद होने के बाद दिग्गज टेक कंपनी HCL Tech ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से अधिक रहा है. हालांकि, तिमाही आधार पर इसमें गिरावट दर्ज की है.  HCL Tech ने अपने निवेशकों को डिविडेंड की भी सौगात दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 600 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.

ये भी पढ़ें:- RIL Q2 Results : रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का बढ़ा मुनाफा, दूसरी तिमाही में 19,323 करोड़ का शुद्ध लाभ

HCL Tech Dividend 2024: 12 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट

HCL Tech की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने दो रुपए प्रति शेयर की फेसवैल्यू वाले शेयरों पर 12 रुपए प्रति शेयर (600 फीसदी) के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने इसके लिए 22 अक्टूबर 2024 रिकॉर्ड डेट (HCL Tech Interim Dividend Record Date) तय की गई है. इस अंतरिम डिविडेंड के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी ली जाएगी. मंजूरी मिलने के बाद अंतरिम डिविडेंड का भुगतान  30 अक्टूबर 2024 से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Gold-Silver Rate Today 14 October 2024: सोने की कीमत में गिरावट, चांदी 89970 के नीचे, यहां जानें अपने शहर के रेट

HCL Tech Q2 Results: 4237 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में छह फीसदी की तेजी 

FY25 की दूसरी तिमाही में HCL Tech का नेट प्रॉफिट 4237 करोड़ रुपए (4000 करोड़ रुपए अनुमान) है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 3833 करोड़ रुपए था. जून तमाही में कंपनी ने 4,259 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 6.2% फीसदी बढ़कर 28,862 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 26,672 करोड़ रुपए था. कामकाजी मुनाफा 4795 करोड़ रुपए से बढ़कर 5360 करोड़ रुपए (YoY) और मार्जिन 17.1 से बढ़कर 18.57 फीसदी (QoQ) हो गया है.

ये भी पढ़ें:- सितंबर 2024 तक डीमैट अकाउंट्स की संख्या आंकड़े 17.5 करोड़ तक पहुंची, इस साल औसतन 40 लाख नए खाते जुड़े

HCL Tech Q2 Results: तेजी के साथ बंद हुआ HCL Tech का शेयर, सालभर में दिया 46.78 फीसदी रिटर्न

शुक्रवार क कारोबारी सत्र के दौरान HCL Tech का शेयर BSE पर 0.89% या 16.45 अंकों की तेजी के साथ 1856 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 1.38 % या 25.35 अंक चढ़कर 1,865 रुपए पर बंद हुआ है. HCL Tech का 52 वीक हाई 1,865.50 रुपए और 52 वीक लो 1,208.55 रुपए है. इस साल कंपनी के शेयर में 25.70% की तेजी देखी जा चुकी है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 23.92% और एक साल में 46.78% रिटर्न दिया है. HCL Tech का मार्केट कैप 5.02 लाख करोड़ रुपए है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top