All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Lakshya Powertech IPO: 16 अक्टूबर को खुलेगा 50 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड से लेटेस्ट GMP तक तमाम डिटेल

IPO

Lakshya Powertech IPO: लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड का आईपीओ 16 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 49.91 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर 171-180 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 18 अक्टूबर तक निवेश का मौका रहेगा। इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर 23 अक्टूबर को होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:- Stocks in News : आज Wipro, D-Mart, HAL, RIL, HCL सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Lakshya Powertech IPO के बारे में

लक्ष्य पावरटेक के आईपीओ के तहत 49.91 करोड़ रुपये के 27.73 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 21 अक्टूबर, 2024 को होने की उम्मीद है। इस आईपीओ में आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 800 शेयर है। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम ₹144,000 का निवेश करना होगा। इस इश्यू में कर्मचारियों के लिए 72000 शेयर रिजर्व किए गए हैं। उन्हें इश्यू प्राइस पर 15 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया गया है।

कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल कुछ बकाया उधारों के प्रीपेमेंट या रीपेमेंट के लिए करेगी। इसके अलावा, फंड का उपयोग कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने कि लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी के प्रमोटर राजेश ऐनी और प्रिया बांधवी ऐनी हैं। GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड लक्ष्य पावरटेक IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि Kfin Technologies Limited इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। लक्ष्य पावरटेक IPO के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।

ये भी पढ़ें:- Stocks in News : आज Torrent Power, Infosys, Sobha, Tata Motors सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Lakshya Powertech IPO का लेटेस्ट GMP

ग्रे मार्केट में लक्ष्य पावरटेक के आईपीओ को मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज 13 अक्टूबर को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 135 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 315 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 75 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा।

ये भी पढ़ें:- निवेशकों की रतन टाटा को श्रद्धांजलि, टाटा इन्वेस्टमेंट 15% तो टाटा केमिकल्स 8 फीसदी चढ़ा

Lakshya Powertech का कारोबार

लक्ष्य पॉवरटेक लिमिटेड साल 2012 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी गुजरात, दादरा और नगर हवेली में इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी और कॉन्ट्रैक्टिंग का कारोबार करती है। कंपनी की मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सर्विसेज में एक्सपर्टाइज है। कंपनी की मुख्य रूप से चार सेक्टर्स में भागीदारी की है, जिसमें तेल, गैस, बिजली, रिन्यूएबल एनर्जी और इंडस्ट्रियल शामिल है।

कंपनी ने फ्रीलांस पावर जेनरेशन कंसल्टेंसी से गैस-फायर्ड पावर प्लांट और बड़ी पावर जनरेशन प्रोजेक्ट्स के लिए ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) में तेजी से विस्तार किया। कंपनी ने 2023 में ₹53.11 करोड़ के मुकाबले 2024 में ₹149.42 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया। इसके अलावा, इसने 2023 में ₹2.71 करोड़ के प्रॉफिट के मुकाबले 2024 में ₹14.95 करोड़ का मुनाफा कमाया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top