All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

RIL Q2 Results : रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का बढ़ा मुनाफा, दूसरी तिमाही में 19,323 करोड़ का शुद्ध लाभ

reliance_retail

Reliance Industries Q2 Results : मुकेश अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने दूसरी तिमाही में जबरदस्‍त प्रदर्शन करते हुए 19,323 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो इसी वित्‍तवर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले 3.6 फीसदी ज्‍यादा है.

ये भी पढ़ें:- सितंबर 2024 तक डीमैट अकाउंट्स की संख्या आंकड़े 17.5 करोड़ तक पहुंची, इस साल औसतन 40 लाख नए खाते जुड़े

नई दिल्‍ली. ब्रोकरेज और एक्‍सपर्ट के अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने चालू वित्‍तवर्ष की दूसरी तिमाही में जबरदस्‍त प्रदर्शन किया है. कंपनी की ओर से सोमवार को जारी तिमाही नतीजों में बताया गया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) ने 19,323 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है.

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का पिछली तिमाही यानी अप्रैल-जून में शुद्ध मुनाफा 17,448 करोड़ रुपये रहा था. इस लिहाज से देखा जाए तो तिमाही आधार पर आरआईएल का शुद्ध मुनाफा बढ़ा है, लेकिन सालाना आधार पर इसमें 2.8 फीसदी की गिरावट दिखी है. इससे पहले मनीकंट्रोल के एक सर्वे में 7 ब्रोकरेज ने मुनाफे में गिरावट की बात कही थी. लेकिन कंपनी ने सभी कयासों को दूर करते हुए जबरदस्‍त प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें:- 14 अक्टूबर को क्या हैं पेट्रोल और डीजल के भाव; सस्ता हुआ या महंगा? जानें ताजा भाव

कितनी रही कंपनी की कमाई
रिलायंस ने वित्‍तवर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कुल 2,58,027 करोड़ ($30.8 अरब डॉलर) का राजस्व कमाया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.8% अधिक है. इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटिड EBITDA साल-दर-साल 2.0% घटकर ₹43,934 करोड़ ($5.2 अरब डॉलर) रहा है. डिजिटल सेवाओं के मज़बूत योगदान की वजह से O2C व्यवसाय में कमजोरी की भरपाई हो गई और मुनाफा भी ठीक ठाक रहा.

घट गया कंपनी का कर्ज
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने 2024-25 की 30 सितंबर 2024 को समाप्‍त तिमाही तक अपने कर्ज में करीब 800 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की है. बीती तिमाही तक आरआईएल का कंसोलिडेटिड शुद्ध ऋण ₹116,438 करोड़ रह गया है, जो 30 सितंबर 2023 तक ₹117,727 करोड़ था.

ये भी पढ़ें:- Gold-Silver Rate Today 14 October 2024: सोने की कीमत में गिरावट, चांदी 89970 के नीचे, यहां जानें अपने शहर के रेट

पहली छमाही में कितना मुनाफा
अगर कंपनी के अप्रैल से सितंबर तक यानी चालू वित्‍तवर्ष की पहली छमाही के मुनाफे की बात करें तो कुल 36,768 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्‍तवर्ष यानी 2023-24 की पहली छमाही में यह मुनाफा 38,136 करोड़ रुपये रहा था. इस लिहाज से देखा जाए तो सालाना आधार पर छमाही मुनाफे में भी बड़ी गिरावट दिख रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top