All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

दिवाली से पहले UPI, UPI Lite और UPI 123PAY की ट्रांजैक्शन लिमिट में बढ़ोतरी, जानें क्या है नई लिमिट?

नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल का काफी तेजी से बढ़ा है. आज-कल लोग कैश रखना बहुत कम कर चुके हैं और हर जगह UPI के जरिए ही भुगतान करना पसंद करते हैं. यूपीआई के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से भी समय-समय पर कई तहत के प्रयत्न किए जाते हैं. इसी क्रम में पिछले महीने यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट में बढ़ोतरी की गई है. वहीं, पिछले हफ्ते आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग के बाद आरबीआई गवर्नर ने UPI Lite और UPI 123Pay ट्रांजैक्शन लिमिट भी बढ़ा दी है. बता दें कि यूपीआई के जरिए भुगतान करना आसान ही नहीं बल्कि सुरक्षित भी है.

ये भी पढ़ें:- लड़की बहिन योजना के तहत महिलाओं को मिलेगा दिवाली बोनस, जानें कौन पात्र है और कितना मिलेगा पैसा?

UPI के जरिए कर सकते हैं 5 लाख तक का भुगतान

नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक सर्कुलर जारी कर कहा था, ” UPI एक पसंदीदा पेमेंट सिस्टम के रूप में उभर रहा है, स्पेशल कैटेगरी के लिए UPI में प्रति लेनदेन सीमा को बढ़ाने की आवश्यकता है… उपरोक्त के मद्देनजर यूपीआई में प्रति लेनदेन सीमा अब टैक्स भुगतान से जुड़ी श्रेणियों के तहत संस्थाओं के लिए बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है.”

ये भी पढ़ें:- क्‍या Pan Card की होती है एक्‍सपायरी डेट? अच्‍छे-अच्‍छे नहीं जानते हैं इसका जवाब

इन ट्रांजैक्शन पर लागू होगा नियम

NPCI ने यह आदेश 16 सितंबर 2024 से लागू हो चुका है. ऐसे में टैक्स पेमेंट के यूपीआई के जरिए 5 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है, जबकि, हॉस्पिटल और एजुकेशन सेंटर, IPO और RBI खुदरा प्रत्यक्ष योजनाओं पर भी यह लिमिट प्रभावी होती है. हालांकि इन ट्रांजैक्शन को करने के लिए व्यापारी का वेरिफिकेशन होना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana: किसान सम्मान निधि की लिस्ट से बाहर होंगे कई अन्नदाता! सामने आई सबसे अहम जानकारी

UPI Lite और UPI 123Pay की बढ़ाई गई ट्रांजैक्शन लिमिट

बता दें कि पिछले सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने बैठक की थी. इस बैठक में केंद्रीय बैंक ने UPI Lite की ट्रांजैक्शन लिमिट को 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये ट्रांजैक्शन कर दिया था,जबकि UPI Lite Wallet लिमिट 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया था.इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक ने UPI 123PAY प्रति लेन-देन की सीमा को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top