Hyundai Motor India IPO : शेयर बाजार के लिए आज ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि आज देश का सबसे बड़ा आईपीओ आने वाला है. करीब 28 हजार करोड़ रुपये के इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह है और ग्रे मार्केट से भी इसमें मुनाफे के संकेत मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Hyundai Motor India IPO : देश का सबसे बड़ा आईपीओ खुला, GMP घटकर 2%, कई दिग्गज ब्रोकरेज ने कहा सब्सक्राइब करो
नई दिल्ली. शेयर बाजार निवेशकों के लिए आज का दिन काफी खास होने वाला है. देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता और विक्रेता कंपनी ह्यूंडई अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ उतारने जा रही है. कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस भी काफी ज्यादा रखा है. जाहिर है कि खुदरा निवेशकों के लिए इसमें पैसे लगाना आसान नहीं होगा. आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी के खाते में 8,315 करोड़ रुपये आ चुके हैं, जिससे माना जा रहा है कि इसका पूरा इश्यू आज पहले ही दिन भर जाएगा.
दरअसल, दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता ह्यूंडई की भारतीय इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से एक दिन पहले सोमवार को एंकर निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने कुल 3.3 अरब डॉलर (करीब 27,870 करोड़ रुपये) आईपीओ के जरिये जुटाने का लक्ष्य रखा है, जो एलआईसी के 21 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा और देश का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- D-Mart: एक झटके में प्रमोटर्स के हजारों करोड़ डूबे, 9% टूटा Damani Portfolio का शेयर; आगे क्या करें?
किसने लगाया इतना पैसा
शेयर बाजार को दी जानकारी में ह्यूंडई ने बताया कि न्यू वर्ल्ड फंड इंक, सिंगापुर सरकार, फिडेलिटी फंड्स, ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स, जेपी मॉर्गन फंड्स, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियां एंकर (बड़े) निवेशकों में शामिल थीं, जिन्हें शेयर आवंटित किए गए. कंपनी ने कुल 225 छोटे-बड़े एंकर निवेशकों से यह रकम जुटाई है. कंपनी ने एंकर निवेशकों को 4.2 करोड़ इक्विटी शेयर दिए हैं, जिसकी कीमत 1,960 रुपये रखी गई है.
कब तक कर सकते हैं निवेश
कंपनी ने एंकर निवेशकों को 4.2 करोड़ शेयर आवंटित किए. इसके अलावा 1.46 करोड़ शेयर 21 घरेलू म्यूचुअल फंड कंपनियों को भी आवंटित किए हैं. इन म्यूचुअल फंड्स ने 83 स्कीम के जरिये इसमें पैसे लगाए हैं. कंपनी ने खुदरा निवेशकों के लिए 15 अक्टूबर से आईपीओ उतारने की बात कही है. इसके आईपीओ में सिर्फ 18 अक्टूबर तक ही निवेश किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- 15 अक्टूबर से खुलेगा हुंडई मोटर इंडिया का IPO, यहां पाएं प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक की पूरी जानकारी
कितना है शेयर प्राइस और कब होगा लिस्ट
कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 1,865-1,960 प्रति शेयर रखा है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए खास इंतजाम किए हैं और 7,78,400 शेयर उनके लिए रिजर्व रखे हैं. इतना ही नहीं कर्मचारियों को यह शेयर 186 रुपये कम दाम पर भी मिलेंगे. ह्यूंडई ने 18 अक्टूबर को ही शेयरों के आवंटन की डेट भी रख दी है और उसका आईपीओ 22 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट भी हो जाएगा.