All for Joomla All for Webmasters
समाचार

भारत ने अमेरिका से 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदे, बढ़ेगी चीन-पाक की टेंशन, जानें ताकत

नई दिल्ली। भारत ने अमेरिका के साथ 31 MQ-9B ड्रोन (प्रीडेटर ड्रोन) खरीदने का डील साइन कर लिया है। इसपर 32 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। 31 MQ-9B अधिक ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ने वाला ड्रोन है। जनरल एटॉमिक्स कंपनी के इस ड्रोन की ताकत इतनी अधिक है कि चीन और पाकिस्तान की परेशानी बढ़नी तय है।

ये भी पढ़ें:- RIL Q2 Results : रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का बढ़ा मुनाफा, दूसरी तिमाही में 19,323 करोड़ का शुद्ध लाभ

एक महीने से भी कम समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे। उनकी बातचीत राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हुई थी। डील के अनुसार जनरल एटॉमिक्स कंपनी ड्रोन के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल के लिए भारत में केंद्र खोलेगी।

MQ-9B बेहद ताकतवर ड्रोन है। इसका इस्तेमाल निगरानी, खुफिया जानकारी जुटाने और हमला करने में होता है। MQ-9B से भारत की सेनाओं की निगरानी की क्षमता बढ़ेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार डील के तहत ड्रोन लेने की कुल लागत 34,500 करोड़ तक पहुंच सकती है।

अमेरिका से MQ-9B ड्रोन खरीद को पिछले सप्ताह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने मंजूरी दे दी थी। 15 ड्रोन नौसेना और 8-8 ड्रोन वायु सेना व थलसेना को मिलेंगे। इन ड्रोन को चेन्नई के निकट आईएनएस राजाली, गुजरात में पोरबंदर, उत्तर प्रदेश में सरसावा और गोरखपुर में तैनात किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- HCL Tech: बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे,600% डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट

क्यों खास है MQ-9B ड्रोन?

MQ-9B प्रीडेटर की सबसे बड़ी खासियत बिना आवाज किए काम करने की है। यह जमीन से 250 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है। इसके बाद भी टारगेट को इसकी भनक नहीं लगती। देखने पर ही ड्रोन के होने का पता चलता है।

यह ड्रोन 50 हजार फीट से भी अधिक ऊंचाई पर उड़ सकता है। इसकी अधिकतम रफ्तार 442 km/h है। अगर किसी ड्रोन या विमान को बहुत अधिक ऊंचाई पर उड़ाया जाए तो वह भारत की सीमा में रहते हुए भी पाकिस्तान या चीन तक देख पाएगा। MQ-9B से यह काम बहुत अच्छी तरह लिया जा सकता है। इससे सीमा क्षेत्र की बेहतर निगरानी होगी।

ये भी पढ़ें:- Firecracker Insurance: दिवाली के लिए सिर्फ 9 रुपये में इंश्योरेंस, खुशियों के त्योहार को मनाएं टेंशन फ्री, वैलिडिटी, कवरेज समेत हर डिटेल

MQ-9B निगरानी और जासूसी के साथ हमला करने के भी काम आता है। इसे हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाले मिसाइलों से लैस किया जा सकता है।

MQ-9B ड्रोन 4 मिसाइलों और लगभग 450kg के बम सहित लगभग 1,700kg वजन लेकर उड़ान भर सकता है। इसका रेंज 3218 किलोमीटर है। यह ड्रोन लगातार 35 घंटे तक उड़ सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top