All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

महंगे पानी के लिए तैयार हो जाएं शिमला वाले, अब देने होंगे इतने पैसे; 10 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी

water

शिमला के भवन मालिकों को जल्द ही पानी के बिलों में 10% की बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है। शिमला जल प्रबंधन निगम (एसजेपीएन) ने पानी की दरों में वृद्धि का प्रस्ताव पास कर दिया है और इसे मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा गया है। पिछले 10 वर्षों से हर साल पानी के बिलों में 10% की बढ़ोतरी की जाती रही है।

ये भी पढ़ें:-क्‍या Pan Card की होती है एक्‍सपायरी डेट? अच्‍छे-अच्‍छे नहीं जानते हैं इसका जवाब

  1. 35 हजार भवन मालिकों को बढ़ी दरों पर मिलेंगे बिल
  2. 10 प्रतिशत से ज्यादा दर पर जारी किए जाएंगे बिल
  3. 10 वर्ष से पानी के बिलों में 10 प्रतिशत की हो रही वार्षिक वृद्धि

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के 35 हजार भवन मालिकों को जल्दी ही पानी के बिल नई दर को लागू कर शिमला जल प्रबंधन निगम (एसजेपीएन) दे सकता है।

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana: किसान सम्मान निधि की लिस्ट से बाहर होंगे कई अन्नदाता! सामने आई सबसे अहम जानकारी

इस बार पानी की दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव एसजेपीएन के निदेशक मंडल से पास किया गया है। इसे नगर निगम के माध्यम से राज्य सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।

10 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी

सरकार से इसकी मंजूरी आते ही भवन मालिकों को पहले के मुकाबले 10 प्रतिशत से ज्यादा दर पर पानी के बिल जारी किए जाएंगे। शहर में हर साल पिछले 10 वर्ष से पानी के बिलों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है। हर वर्ष दरों में बढ़ोतरी को पहली अप्रैल से लागू कर दिया जाता रहा है। कोरोना काल से ही इस बढ़ोतरी को पहली अप्रैल से लागू करने की प्रथा रुकी है।

ये भी पढ़ें:- क्या आभा कार्ड बनवाने का कोई चार्ज है, कोई पैसे मांगे तो कहां कर सकते हैं शिकायत?

करीब तीन वर्ष से इसे वित्तीय वर्ष के बीच में ही लागू किया जाता रहा है। इसलिए इस बार भी इसमें काफी देरी हो गई है। एसजेपीएन के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र ठाकुर ने माना कि यह प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है। सरकार की मंजूरी के बाद ही से लागू किया जा सकेगा।

अन्य शहरों में पहले ही बढ़ चुकी हैं दरें

शिमला को छोड़कर प्रदेश के अन्य शहरों में पहले ही पानी की दरों में बढ़ोतरी हो चुकी है। हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है। नगर निगम शिमला की सीमा में शिमला जल प्रबंधन निगम के निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद ही प्रस्ताव सरकार के पास करवाना अनिवार्य है। इसलिए इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें:- राशन कार्ड की लिस्ट से कटा 10 हजार लोगों का नाम, पकड़े गए फर्जी दस्तावेज; अपात्रों पर कार्रवाई जारी

अगले वर्ष से मिलेगी राहत

अगले वर्ष से शहर में पानी की दरों में 10 नहीं बल्कि आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद पानी की दरों में होने वाली बढ़ोतरी को छह प्रतिशत व बाद में चार प्रतिशत तक लाया जाना प्रस्तावित है।

पानी की दर की स्थिति

पानी की दरों का स्लैबवर्तमाननई प्रस्तावित दरें (प्रति किलोलीटर)
1 से 20 हजार किलोलीटर19.3021.23
20 से 30 हजार किलोलीटर33.2837.61
30 हजार किलोलीटर से ज्यादा59.965.89
  • प्लग कनेक्शन के मासिक रखरखाव पर 110 रुपये लिए जाएंगे।
  • मीटर खराब होने पर प्रतिमाह 444 रुपये लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले Bank of Baroda ने लॉन्च की नई FD स्कीम, निवेश पर मिल रहा हाई रिटर्न, जानें पूरी डिटेल

निगम की सीमा से बाहर

पानी की दरों का स्लैबवर्तमाननई प्रस्तावित दरें (प्रति किलोलीटर)
एक से 20 हजार किलोलीटर43.2047.52
एक से 20 हजार किलोलीटर66.5072.12
30 हजार किलोलीटर से ज्यादा93.15102.48
  • प्लग कनेक्शन के मासिक रखरखाव पर 220 रुपये लिए जाएंगे।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top