Firecracker Insurance को PhonePe ऐप के जरिए खरीदा जा सकता है, जिस पर 25 अक्टूबर से कवरेज सुविधा उपलब्ध होगी. अगर कोई भी शख्स 25 अक्टूबर के बाद इसे खरीदता है तो, प्लान खरीद की तारीख से लागू होगी.
PhonePe’s Firecracker Insurance Plan: दीवाली के त्योहार के लिए फोनपे (PhonePe) ने बेहद खास तरह का इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया. फोनपे के नए प्लान का नाम फायरक्रैकर इंश्योरेंस (Firecracker Insurance) है. लेटेस्ट इंश्योरेंस प्लान दिवाली सीजन में पटाखों से होने वाले हादसों से कवर करेगा. PhonePe के फायरक्रैकर इंश्योरेंस प्लान की कीमत 10 रुपये से भी कम है. PhonePe यूजर खुद और अपने करीबियों के लिए इस प्लान को सिर्फ 9 रुपये में खरीद सकते हैं. फायरक्रैकर इंश्योरेंस बीमाधारक और उसके परिवार को 10 दिनों के लिए 25,000 रुपये तक का कवरेज प्रदान करती है. प्लान के तहत बीमाधारक को अस्पताल में भर्ती होने और पटाखों के कारण होने वाली आकस्मिक मृत्यु से संबंधित खर्चों से सुरक्षा मिलती है. नए प्लान की खासियतों के बारे में आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले Bank of Baroda ने लॉन्च की नई FD स्कीम, निवेश पर मिल रहा हाई रिटर्न, जानें पूरी डिटेल
फायरक्रैकर इंश्योरेंस की खासियत
कवरेज
यह बीमा योजना पॉलिसीधारक और परिवार चार के सदस्यों, जिसमें पति या पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं, को कवर करती है.
खरीदने की प्रक्रिया
इस प्लान को PhonePe ऐप के जरिए खरीदा सकता है, जिस पर 25 अक्टूबर से कवरेज सुविधा उपलब्ध होगी. अगर कोई भी शख्स 25 अक्टूबर के बाद इसे खरीदता है तो, प्लान खरीद की तारीख से लागू होगी.
PhonePe ने दिवाली के दौरान देशभर में पटाखों से होने वाली चोटों को देखते हुए यह उत्पाद लॉन्च किया है. उपयोगकर्ता इस योजना को एक मिनट से भी कम समय में PhonePe ऐप पर खरीद सकते हैं. इसके लिए उन्हें बीमा सेक्शन में जाकर ‘Firecracker Insurance’ का चयन करना होगा, योजना की जानकारी देखनी होगी और पेमेंट पूरा करना होगा.
ये भी पढ़ें:- FD Rates: 1 साल की एफडी पर SBI, PNB, HDFC Bank, ICICI Bank समेत ये बैंक दे रहे हैं बेहतर रिटर्न, निवेश से पहले चेक करें लिस्ट
PhonePe से ऐसे खरीदे फायरक्रैकर इंश्योरेंस
PhonePe ऐप पर बीमा सेक्शन में जाएं और होमपेज से Firecracker Insurance चुनें.
अपने योजना की जानकारी देखें, जिसमें 25,000 रुपये का बीमित राशि और 9 रुपये का निश्चित प्रीमियम शामिल है.
बीमाकर्ता की जानकारी की समीक्षा करें और योजना के लाभों का विवरण प्राप्त करें.
पॉलिसीधारक की जानकारी भरें और ‘Proceed to Pay’ पर टैप करें ताकि प्रक्रिया पूरी हो सके.
इस योजना का उद्देश्य परिवारों को सुरक्षित रखना है ताकि वे दिवाली का त्योहार बिना किसी चिंता के मना सकें.
ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले SBI का छोटे बिजनेस को तोहफा, Instant Loan की बढ़ेगी सीमा, जानिए कितनी
कवरेज
आकस्मिक मृत्यु- 25,000 रुपये का बीमित राशि
आकस्मिक अस्पताल में भर्ती – 25,000 रुपये का बीमित राशि
ये भी जानें
आकस्मिक मृत्यु के मामले में एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा.
आकस्मिक अस्पताल में भर्ती के लिए बीमित राशि फ्लोटर आधार पर होगी.
पटाखों से हादसे का शिकार होने पर 24 घंटे की अस्पताल में भर्ती के साथ डे केयर प्रोसेड्योर लागू होगी. इसके अलावा 24 घंटे से कम अस्पताल में भर्ती पर भी यह लागू होगी.
उम्र सीमा: सदस्यों को निर्दिष्ट आयु सीमा के अनुसार कवर किया जाएगा, वयस्कों के लिए 18 से 65 साल और बच्चों के लिए 3 महीने से 25 वर्ष तक.