All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Hyundai Motor India IPO : देश का सबसे बड़ा आईपीओ खुला, GMP घटकर 2%, कई दिग्गज ब्रोकरेज ने कहा सब्सक्राइब करो

Hyundai Motor India IPO Open for Subscription : देश का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया आज खुल गया है. हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.

Hyundai Motor IPO Open Now: देश का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) आज खुल गया है. हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपये है. 18 अक्टूबर को आईपीओ में शेयर अलॉट होंगे, जबकि 22 अक्टूबर को हुंडई का शेयर बीएसई और एनएसई पर  (Hyundai India IPO Listing date) ट्रेड करने लगेगा. कंपनइ ने एंकर निवेशकों से करीब 8,315 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इस आईपीओ पर कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने सब्सक्राइब रेटिंग दी है.

ये भी पढ़ें:-  D-Mart: एक झटके में प्रमोटर्स के हजारों करोड़ डूबे, 9% टूटा Damani Portfolio का शेयर; आगे क्या करें?

कर्मचारियों को मिलेगा डिस्काउंट

हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपये है. इसमें 14.2 करोड़ इक्विटी शेयरों (142,194,700) का आफर फॉर सेल है. आईपीओ में कोई फ्रेश इश्यू कंपोनेंट नहीं है. यानी आईपीओ से मिलने वाली रकम प्रमोटर्स के पास जाएगी. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. कर्मचारियों के लिए  778,400 इक्विटी शेयर रिजर्व हैं और उन्हें प्रति शेयर 186 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. 

Hyundai Motor India IPO GMP 

हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में बहुत ज्यादा हलचल नहीं है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 45 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 1960 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम करीब 2 फीसदी है. जबकि पिछले हफ्ते इसका प्रीमियम 175 रुपये यानी 9 फीसदी था. ऐसा लगता है कि एलआईसी और पेटीएम जैसे दिग्गज आईपी का हाल देखकर निवेशक बहुत जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें:-  15 अक्टूबर से खुलेगा हुंडई मोटर इंडिया का IPO, यहां पाएं प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक की पूरी जानकारी

ब्रोकरेज हाउस की क्या है रेटिंग

ICICI Direct : सब्‍सक्राइब
केआर चौकसे : सब्‍सक्राइब
अरिहंत कैपिटल : लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब
आनंद राठी : लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब
IDBI Capital : सब्‍सक्राइब 
SBI सिक्‍योरिटीज : सब्‍सक्राइब
LKP सिक्‍योरिटीज : लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब

देश के सबसे बड़े IPO का कैसा रहा हाल

LIC

साइज : 21,008 करोड़ रुपये
आईपीओ प्राइस : 949 रुपये
लिस्टिंग डे गेंस : -7.75%
करंट प्राइस : 968 रुपये

ये भी पढ़ें:-  Lakshya Powertech IPO: 16 अक्टूबर को खुलेगा 50 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड से लेटेस्ट GMP तक तमाम डिटेल

Paytm

साइज : 18,300 करोड़ रुपये
आईपीओ प्राइस : 2150 रुपये
लिस्टिंग डे गेंस : -27.25%
करंट प्राइस : 735 रुपये

Coal India

साइज : 15199.44 करोड़ रुपये
आईपीओ प्राइस : 245 रुपये
लिस्टिंग डे गेंस : 40%
करंट प्राइस : 495 रुपये

Reliance Power

साइज : 11563.20 करोड़ रुपये
आईपीओ प्राइस : 450 रुपये
लिस्टिंग डे गेंस : -17.22%
करंट प्राइस : 48 रुपये

GIC India

साइज : 11175.84 करोड़ रुपये
आईपीओ प्राइस : 912 रुपये
लिस्टिंग डे गेंस : -4.56%
करंट प्राइस : 389 रुपये

SBI Cards

साइज : 10354.77 करोड़ रुपये
आईपीओ प्राइस : 755 रुपये
लिस्टिंग डे गेंस : -9.51%
करंट प्राइस : 744 रुपये

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top