All for Joomla All for Webmasters
वित्त

ICICI Bank ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, बैंक दे रहा है 7.80% का इंटरेस्ट रेट

ICICI Bank Fixed Deposit Rate: देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई ने FD की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक की नई दरें आज 14 अक्टूबर 2024 से लागू हो गई है। ये रिवाइज ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू हैं। बैंक सीनियर सिटीजन को 7.80% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है।

ये भी पढ़ें:- Firecracker Insurance: दिवाली के लिए सिर्फ 9 रुपये में इंश्योरेंस, खुशियों के त्योहार को मनाएं टेंशन फ्री, वैलिडिटी, कवरेज समेत हर डिटेल

ICICI बैंक की FD पर इंटरेस्ट रेट – 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर

7 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 4.00 प्रतिशत

46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 4.75 प्रतिशत

61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.00 प्रतिशत

ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले Bank of Baroda ने लॉन्च की नई FD स्कीम, निवेश पर मिल रहा हाई रिटर्न, जानें पूरी डिटेल

91 दिन से 184 दिन: आम जनता के लिए – 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.25 प्रतिशत

185 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए – 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.25 प्रतिशत

271 दिन से 1 साल से कम : आम जनता के लिए – 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत

एक साल से 15 महीने से कम : 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.20 प्रतिशत

15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए – 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.80 प्रतिशत 

(ICICI बैंक इस एफडी पर दे रहा है अधिकतम ब्याज)

ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले SBI का छोटे बिजनेस को तोहफा, Instant Loan की बढ़ेगी सीमा, जानिए कितनी

18 महीने से 2 साल: आम जनता के लिए – 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.75 प्रतिशत

2 साल 1 दिन से 5 साल: सामान्य जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत

5 साल 1 दिन से 10 साल: सामान्य जनता के लिए – 6.90 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.40 प्रतिशत।

5 साल टैक्स सेविंग एफडी : 7 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत।

(नोट: FD की ये दरें बैंक की वेबसाइट से ली गई हैं।)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top