आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. आधार की सभी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपके मोबाइल नंबर का UIDAI से लिंक होना जरूरी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि जब भी आप ऑनलाइन कुछ आधार कार्ड में बदलाव करते हैं, तो वेरिफिकेशन के लिए आपके पास ओटीपी आता है.
ये भी पढ़ें:-Train Cancelled List: दीवाली से पहले 14 ट्रेनें रद, दिल्ली-मुंबई से आने वाली कई गाड़ियों का बदला रूट; देखें लिस्ट
क्या ऑनलाइन आधार कार्ड में नंबर अपडेट कर सकते हैं?
अगर आप ने कोई नया नंबर लिया है और आप अपने नए नंबर को अपने आधार कार्ड में लिंक कराना चाहते हैं, तो ये भी आप आसानी से कर सकते हैं. कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं? आपको बता दें कि आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकते है. इसके लिए आपको पास के आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा.
ऐसे करें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट
अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट आप केवल ऑफलाइन तरीके से ही कर सकते हैं. आइए जानते हैं आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की क्या प्रक्रिया है.
1. सबसे पहले अपने घर के पास किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं.
ये भी पढ़ें:- RBI का बड़ा एक्शन, 4 बैंक और एक फिनसर्व कंपनी पर लगाया तगड़ा जुर्माना, आपका Bank तो नहीं है इनमें?
2. आधार में कुछ भी अपडेट करने के लिए एक करेक्शन फार्म भरें.
3. आधार एग्जीक्यूटिव के पास फार्म भरकर जमा करें.
4. अपना बायोमेट्रिक प्रदान करके अपनी सभी डिटेल्स को प्रमाणित करें.
ये भी पढ़ें:- लड़की बहिन योजना के तहत महिलाओं को मिलेगा दिवाली बोनस, जानें कौन पात्र है और कितना मिलेगा पैसा?
5. इसके लिए आपको 50 रुपये का भुगतान भी करना होगा.
6. अब आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी, जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा. इस स्लिप के जरिए आप अपनी रिक्वेस्ट के स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
7. कुछ ही दिनों के बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.