All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बैंक आंकाउट में गलती से आए 16 लाख रुपये तो आदमी ने अपना समझकर कर डाले खर्च, लेकिन ऐसा करने से बढ़ गई मुसीबत

कल्पना करें कि आपके अकाउंट में अचानक से किसी और के 16 लाख रुपये गलती से ट्रांसफर हो जाएं तो आप क्या करेंगे? सिंगापुर के 47 साल के भारतीय शख्स पेरियासामी मथियाझागन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। पेरियासामी के अकाउंट में पिछले साल 16 लाख रुपये गलती से ट्रांसफर हुए थे। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार पेरियासामी ने यह पैसे खर्च कर डाले।

ये भी पढ़ें:- क्या आप भी दिनभर में पी जाते हैं 4-5 कप कॉफी? तो जान लीजिए ज्यादा कॉफी पीने के खतरनाक साइड इफेक्ट्स

पेरियासामी ने इन पैसों से अपने उधार चुकाए और कुछ पैसे अपने घर पर भेज दिए, जबकि उसे पता था कि ये पैसे उसके नहीं है। यह मामला सिंगापुर के कोर्ट तक चला गया जहां पेरियासामी को पैसों के गलत इस्तेमाल का दोषी पाया गया और 9 सप्ताह जेल की सजा सुनाई। पेरियासामी के खिलाफ शिकायत एक प्लंबिंग और इंजीनियरिंग फर्म के एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा की गई थी। यहां पर उन्होंने 2021 से 2022 तक काम भी किया था।

ये भी पढ़ें:-Sovereign Gold Bond में निवेश करने वालों का पैसा 5 वर्ष में डबल, RBI ने 2019-20 सीरीज V बॉन्ड का तय किया रिडेम्पशन प्राइस

कैसे आए पैसे?

महिला ने दरअसल पिछले साल अप्रैल में उनके खाते में 16 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे जो उसे लगा कि कंपनी का अकाउंट है। उसने कंपनी से पर्सनल लोन लिया था जिसे वो चुका रही थीं। न्यूज रिपोर्ट के अनुसार स्टेट प्रॉसिक्यूटिंग ने कहा कि गलत ट्रांसफर करने के बाद, महिला को (फर्म के एक निदेशक) ने उसी दिन सूचित किया कि खाता कंपनी का नहीं है और कंपनी को पैसे नहीं मिले हैं। महिला ने पेरियासामी के बैंक से इसकी शिकायत भी की।

फटाफट ट्रांसफर किए पैसे

कंपनी ने पेरियासामी के पते पर लेटर भी भेजा लेकिन पता उनकी कंपनी का था और ऐसे में बैंक ने पैसों के रिकवर करने के उसके अनुरोध को खारिज कर दिया। आखिरकार महिला ने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने जांच में पाया कि पेरियासामी को अप्रैल में ही पता चल गया था कि उसके अकाउंट में भारी-भरकम राशि ट्रांसफर हुई है जो उसकी नहीं है लेकिन चार अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए उन्होंने पैसे ट्रांसफर कर दिए।

ये भी पढ़ें:- RBI का बड़ा एक्शन, 4 बैंक और एक फिनसर्व कंपनी पर लगाया तगड़ा जुर्माना, आपका Bank तो नहीं है इनमें?

मांगा और भी वक्त

इधर, फर्म को जब पता चला कि फर्म के नाम पर पेरियासामी का लेटर आया है तो डायरेक्टर ने उन्हें बुलाकर पूरे पैसे लौटा देने को कहा लेकिन पेरियासामी ने कहा कि उसने पैसों से उधार चुका डाले हैं। पुलिस से पेरियासामी ने ये भी कहा कि उसने परिवार को भी पैसे भेजे हैं। महिला ने पेरियासामी को हर महीने 1500 एसजीडी देने का प्रस्ताव दिया था लेकिन फिलहाल उसने पैसे देने को लिए थोड़ा वक्त और मांगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top