Lakshya Powertech IPO: SME कंपनी लक्ष्य पावरटेक का 49.91 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 16 अक्टूबर से खुल गया। इसमें 27.73 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 171-180 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 800 शेयर है। IPO 18 अक्टूबर को क्लोज होगा। अलॉटमेंट 21 अक्टूबर को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 23 अक्टूबर को हो सकती है।
ये भी पढ़ें – Waree Energies IPO के लिए प्राइस बैंड तय, 21 अक्टूबर से लगा सकेंगे पैसा
पहले दिन सुबह 11.30 बजे तक इश्यू 15 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 13.84 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 25.53 गुना भर चुका है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से को अभी तक बोलियां नहीं मिली हैं। इश्यू में कर्मचारियों के लिए 72000 शेयर रिजर्व हैं।
कंपनी घरेलू और वैश्विक स्तर पर तेल और गैस, पावर जनरेशन और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर्स की विविध जरूरतों को पूरा करने के लिए EPC सर्विसेज देती है। लक्ष्य पावरटेक ने साल 2012 में मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सर्विसेज में विशेषज्ञता रखने वाली एक इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म के तौर पर शुरुआत की थी। कंपनी ने जल्द ही फ्रीलांस पावर जनरेशन कंसल्टेंसी से गैस फायर्ड पावर प्लांट्स और लार्ज पावर जनरेशन प्रोजेक्ट्स के लिए ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस (O&M) में विस्तार किया। कंपनी की सर्विसेज 3 मुख्य क्षेत्रों में बंटी हुई हैं-
ये भी पढ़ें – पैसा रखो तैयार, न हो तो ले लो उधार! आज खुलेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, सिर्फ 3 दिन का मिलेगा मौका
- इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन और कमीशनिंग
- इंटीग्रेटेड ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस सर्विसेज
- स्पेशिएलिटी सर्विसेज
एंकर इनवेस्टर्स से 13.39 करोड़ जुटाए
कंपनी के प्रमोटर राजेश एन्ने और प्रिया बंधावी एन्ने हैं। कंपनी ने IPO की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 13.39 करोड़ रुपये जुटाए। Lakshya Powertech IPO के लिए GYR कैपिटल एडवायजर्स प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। Kfin Technologies Limited इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार और Giriraj Stock Broking मार्केट मेकर है।
ग्रे मार्केट से क्या सिग्नल
ग्रे मार्केट में Lakshya Powertech के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 180 रुपये के ऊपर 169 रुपये या 93.89% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयर 349 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।