All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Sovereign Gold Bond में निवेश करने वालों का पैसा 5 वर्ष में डबल, RBI ने 2019-20 सीरीज V बॉन्ड का तय किया रिडेम्पशन प्राइस

gold__pexels

Sovereign Gold Bond Scheme: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 15 अक्टूबर 2019 को 2019-20 के सीरीज V  (SGB 2019-20 Series V – Issue date October 15, 2019) को जारी किए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) के प्रीमैच्योर रिडेम्पशन प्राइस (Premature Redemption Price) का एलान कर दिया है. इस सीरीज के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्पशन प्राइस 7549 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. जिन निवेशकों ने इस गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया है उनका अपने निवेश पर 3761 रुपये प्रति प्रति ग्राम ज्यादा रिटर्न मिलने जा रहा है. यानि 5 सालों में निवेशकों के निवेश पर डबल रिटर्न मिलने जा रहा है. 

ये भी पढ़ें:- RBI का बड़ा एक्शन, 4 बैंक और एक फिनसर्व कंपनी पर लगाया तगड़ा जुर्माना, आपका Bank तो नहीं है इनमें?

15 अक्टूबर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन

भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि 15 अक्टूबर 2019 को 2019-20 सीरीज V  वाला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी हुआ था. आरबीआई के नियमों के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जारी होने के पांच सालों बाद जिस तारीख से ब्याज दिया जाता है उस तारीख से प्रीमैच्योर रिडेम्पशन का निवेशकों को ऑप्शन दिया जाता है. मंगलवार 15 अक्टूबर 2024 से इस सीरीज के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्पशन की इजाजत दी गई है.  

ये भी पढ़ें:- लड़की बहिन योजना के तहत महिलाओं को मिलेगा दिवाली बोनस, जानें कौन पात्र है और कितना मिलेगा पैसा?

3 दिनों के सोने के औसत प्राइस पर तय

आरबीआई के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्पशन प्राइस रिडेम्पशन की तारीख से पहले तीन कारोबारी सत्र में इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड ( India Bullion and Jewellers Association Ltd) के मुताबिक 999 शुद्धता वाले सोने की औसत क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय की गई है. इसी के तहत 15 अक्टूबर 2024 को 2019-20 के सीरीज V वाले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्पशन प्राइस  7549 रुपये तय किया गया है जो कि 10 अक्टूबर, 11 अक्टूबर और 14 अक्टूबर 2024 के दिन सोने के क्लोजिंग प्राइस का औसत कीमत है.  

ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले UPI, UPI Lite और UPI 123PAY की ट्रांजैक्शन लिमिट में बढ़ोतरी, जानें क्या है नई लिमिट?

सोने की कीमतों में उछाल का फायदा

जिन निवेशकों ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया था. उन्हें गोल्ड बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्पशन पर जोरदार रिटर्न मिला है. कुछ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर तो निवेशकों को दोगुने से भी ज्यादा रिटर्न मिला है. 2024 में सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है जिसका ये नतीजा है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top