All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Vastu Tips For Diwali 2024: इस दिवाली ध्यान में रखें यह 10 वास्तु टिप्स, घर में आएंगी खुशियां ही खुशियां

diwali (1)

Vastu Tips For Diwali 2024: हिंदू धर्म में दिवाली के पर्व का बहुत महत्व है. वैदिक पंचांग अनुसार दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर, गुरुवार 2024 को मनाया जाएगा. दिवाली का पर्व कार्तिक मास (Kartik Month) के अमावस्या (Amavasya) तिथि को मनाया जाता है.

इस दिन को श्री राम (Shri Ram) 14 वर्षों का वनवास पूरा करके अयोध्या वापस लौटे थे इसलिए दिवाली का पर्व मनाया जाता है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्रप्ति होती है. दिवाली के दिन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) का भी महत्व है. जानते हैं दिवाली पर अपनाएं जाने वाले वास्तु टिप्स के बारे में-

ये भी पढ़ें:- Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर मिट्टी के करवे से क्यों दिया जाता है अर्घ्य? माता सीता से जुड़ा है इसका कनेक्शन

दिवाली पर ध्यान में रखें यह 10 वास्तु टिप्स (Vastu Tips For Diwali 2024)

1. घर से कबाड़ करें बाहर-

दिवाली से पहले अपने घर का टूटा, बेकार का सामान जिसे आप यूज नहीं करते हैं जैसे  फर्नीचर, बर्तन, कांच, मूर्तियां इन सारी चीजों को घर से दूर करें और घर पर नई वस्तुओं को लाएं. 

2. घर की करें साफ-सफाई-

दिवाली से पहले अपने घर को साफ-सुथरा बनाएं. घर पर मौजूद सारा कबाड़ बाहर करें और घर के हर कोने को साफ करें ताकि आपके घर से सारी दरिद्रता दूर हो और घर पर संपन्नता बनी रहे.

3. घर की करवाएं पुताई-

दिवाली में पुताई करवाना शुभ माना जाता है. घर की अलग-अलग दिशाओं पर अलग रंगों से पुताई करवाएं. उत्तर दिशा (North Direction) पर हरा, पिस्ता या आसमानी रंग करवाएं, पूर्व दिशा (East Direction) में नीला या सफेद रंग करवाएं और ईशान कोण में नारंगी, पीला, सफेद या सिल्वर रंग करवाएं.

ये भी पढ़ें:- Karva Chauth 2024 Upay: करवा चौथ पर करें ये उपाय, पति-पत्नी के रिश्ते में आएगी मजबूती, बना रहेगा प्यार

4. घर के द्वार पर लगवाएं बंदनवार-

दिवाली के दिन आम के पत्तों का बंदनवार बनाकर लगाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि  देवगण इन पत्तों की खुशबू से आपके घर पर प्रवेश करते हैं.घर के बाहर स्वास्तिक (Swastik) बनाएं. कोश्श करें नकली फूलों की जगह असली फूलों की माला से घर की सजावट करें.

5. देहरी पूजा-

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर की दहलीज़ टूटी-फूटी नहीं होनी चाहिए और आपके घर का मुख्य द्वार (Main Gate) मजबूत और सुंदर होना चाहिए. घर की दहलीज पर आपको घी का दीपक जलाना चाहिए इससे वास्तु दोष (Vastu Dosh) दूर होता है.

6.  घर पर लगाएं सेंधा नमक का पोछा-

घर पर नमक (Namak)  का पोछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है और घर पर सकारात्मक (Positive) वातावरण बना रहता है.

ये भी पढ़ें:- क्या आप भी दिनभर में पी जाते हैं 4-5 कप कॉफी? तो जान लीजिए ज्यादा कॉफी पीने के खतरनाक साइड इफेक्ट्स

7. घर पर जलाएं मिट्टी का दीपक-

धनतेरस से भाईदूज तक घर की देहरी पर मिट्टी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है. इससे घर पर सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है.

8 .रंगोली या अल्पना बनाएं-

घर के बाहर रंगोली (Rangoli) या अल्पना बनाना शुभ माना जाता है. अलग-अलग रंगों से घर के आंगन में या बाहर रंगोली बनाएं. वास्तु के अनुसार रंगोली पर श्री का चिन्ह अवश्य बनाएं यह समृद्धि का प्रतीक है. मान्यता है कि इससे घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है.

9. कपूर जलाएं-

घर में नियमित रूप से कपूर (Camphor) अवश्य जलाएं. इससे वास्तु दोष (Vastu Dosh) की समाप्ति होती है. 

10. दिवाली की पूजा उत्तर-पूर्व दिशा में करें-

दिवाली की पूजा के समय हमेशा दिशा का ख्याल रखना चाहिए. पूजा हमेशा उत्तर दिशा (North) या पूर्व (East) दिशा में करनी चाहिए. ऐसा करने से आपको धन लाभ होता है. पूजा के समय परिवार के सभी सदस्यों को पीले या लाल वस्त्र धारण करके ही पूजा करनी चाहिए.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top