All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Waree Energies IPO के लिए प्राइस बैंड तय, 21 अक्टूबर से लगा सकेंगे पैसा

solar_reuters

Waree Energies IPO: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड का 4,321.44 करोड़ रुपये का IPO 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 1427-1503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 9 शेयर रखा गया है। इश्यू में 23 अक्टूबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। एंकर निवेशक 18 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को फाइनल हो सकता है और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 28 अक्टूबर को हो सकती है।

ये भी पढ़ें – Stocks in News : आज Tata Motors, Bajaj Auto, PNC Infra, Cochin Shipyard सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

वारी एनर्जीज के IPO में 3,600 करोड़ रुपये के 2.4 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 721.44 करोड़ रुपये के 48 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवायजरी एंड सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और आईटीआई कैपिटल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ें – Hyundai Motor India IPO : देश का सबसे बड़ा आईपीओ खुला, GMP घटकर 2%, कई दिग्गज ब्रोकरेज ने कहा सब्सक्राइब करो

Waree Energies IPO का रिजर्व हिस्सा

कंपनी के प्रमोटर हितेश चिमनलाल दोशी, वीरेन चिमनलाल दोशी, पंकज चिमनलाल दोशी और वारी सस्टेनेबल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड हैं। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व है।

ये भी पढ़ें – पैसा रखो तैयार, न हो तो ले लो उधार! आज खुलेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, सिर्फ 3 दिन का मिलेगा मौका

Waaree Energies की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2023-24 में Waaree Energies का रेवेन्यू 70% बढ़कर 11,632.76 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 6,860.36 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 155% की वृद्धि के साथ 1,274.38 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 500.28 करोड़ रुपये था। अप्रैल—जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3,496.41 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 401.13 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top