All for Joomla All for Webmasters
वित्त

अक्टूबर महीने में PNB, SBI और Yes Bank ने लोन ब्याज दरों को किया संशोधित, जानें क्या हैं नए रेट्स?

loan

नई दिल्ली: अक्टूबर महीने में कई बैंको ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फ़ंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में संशोधन किया है. भारतीय स्टेट बैंक ने एक टैन्योर के लिए ब्याज दरों में कटौती की है, जबकि पंजाब नेशनल बैंक और प्राइवेट बैंक Yes Bank ने भी अपनी एमसीएलआर ब्याज दरों को संशोधित किया है. मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फ़ंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) उसे कहते हैं, जिस पर कोई भी बैंक या लेंडर लोन देता है. यह एक इंटर्नल बेंचमार्क है जिसका इस्तेमाल बैंक लोन पर ब्याज़ दर तय करने के लिए करते हैं.

ये भी पढ़ें:- लाखों कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा! 3 फीसदी बढ़ा डीए और तीन महीने का एरियर भी, कितनी आएगी अक्‍टूबर की सैलरी?

SBI लेटेस्ट MCLR

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक महीने की अवधि के लिए MCLR को 8.45% से घटाकर 8.20% कर दिया है, जो 25 बेसिक प्वाइंट्स की गिरावट है. इसके अलावा, अन्य सभी अवधियों के लिए MCLR को बरकरार रखा गया है. SBI की एमसीएलआर आधारित दरें 8.20% से 9.1% के बीच हैं. ओवरनाइट MCLR 8.20% पर है, जबकि 1 महीने की अवधि के लिए 8.20% है.6 महीने की MCLR 8.85% पर सेट की गई है. 1 साल की एमसीएलआर को संशोधित कर 8.95% कर दिया गया है. दो साल की एमसीएलआर 9.05% और तीन साल की एमसीएलआर 9.1% पर है.

ये भी पढ़ें:- Firecracker Insurance: दिवाली के लिए सिर्फ 9 रुपये में इंश्योरेंस, खुशियों के त्योहार को मनाएं टेंशन फ्री, वैलिडिटी, कवरेज समेत हर डिटेल

पंजाब नेशनल बैंक संशोधित ब्याज दरें

पंजाब नेशनल बैंक की एमसीएलआर दरें 8.30 से 9.25 की बीच हैं. पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट रेट 8.30% है, जबकि एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.40% है. वहीं, तीन महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.60% है,जबकि एक साल के टैन्योर के लिए 8.95% है. इसके अलावा, तीन साल के लिए 9.25% है. ये सभी दरें 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:- ICICI Bank ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, बैंक दे रहा है 7.80% का इंटरेस्ट रेट

यश बैंक MCLR दरें

प्राइवेट बैंक यस बैंक ने भी अपने MCLR में संशोधन किया है, जो 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो गया है. यस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट एमसीएलआर 9.20% है, जबकि एक महीने की अवधि के लिए 9.55% है. वहीं, तीन महीने के लिए एमसीएलआर 10.20% है, जबकि तीन महीने के लिए 10.45% है. इसके अलावा, एक साल की अवधि के लिए MCLR 10.60% है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top