All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेन का इंजन भी बेपटरी, कोई नहीं हुआ घायल

Train Derailed: अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गई है. हालांकि, इस हादसे में किसी के भी हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें:- आधार कार्ड की तरह कभी भी और कहीं से भी निकलवा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी

Train Derailed: अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस  बेपटरी हो गई है. ये हादसा मालीगांव के पास हुआ. हालांकि, इसमें किसी के भी हताहत और घायल होने की सूचन नहीं है. ट्रेन संख्या 12520 अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, आज सुबह अगरतला से रवाना हुई थी. दोपहर लगभग 03.55 बजे लुमडिंग डिवीजन के तहत लुमडिंग-बर्डरपुर हिल सेक्शन के डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गई. ट्रेन के पावर कार और इंजन समेत 08(आठ) डिब्बे पटरी से उतर गए.

ये भी पढ़ें:- ‘कानून अब अंधा नहीं’, न्याय की देवी की मूर्ति की आंखों से हटी पट्टी, हाथ में तलवार की जगह संविधान

Train Derailed: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, दुर्घटना स्थल पहुंची एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन

रेलवे के प्रवक्ता ने कहा असम के दिबालोंग स्टेशन पर अपराह्न करीब 3.55 बजे अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं है. हादसे के बाद एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन पहले ही लुमडिंग से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. इसके साथ ही बचाव और बहाली कार्यों की निगरानी के लिए डिवीजन के सीनियर अधिकारी भी मौजूद हैं. लुमडिंग-बदरपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन स्थगित कर दिया गया है. लुमडिंग में हेल्पलाइन नंबर 03674 263120, 03674 263126 हैं.

ये भी पढ़ें:- राजीव गांधी सरकार का फैसला एक दम सही… सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता एक्ट की धारा 6A को रखा बरकरार, 4-1 से फैसला

Train Derailed: पावर कार डिब्बा पटरी से उतरा, परिचालन हुआ स्थगित 

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जो डिब्बे पटरी से उतरे थे उन डिब्बों में ट्रेन का ‘पावर कार’ (जनरेटर वाला हिस्सा) और इंजन शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक लुमडिंग-बदरपुर एकल लाइन पहाड़ी खंड पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है. गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को तमिलनाडु में चेन्नई के पास कावरापेट्टई में एक खड़ी हुई ट्रेन से एक एक्सप्रेस ट्रेन टकरा गई थी.  वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने पाया है कि इंटरलॉकिंग सिस्टम के यांत्रिक हिस्से खुले हुए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top