All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

गिरता जा रहा बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने रुलाया! निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये खत्म

भारतीय शेयर बाजार में आज फिर से गिरावट देखने को मिली है. पिछले 2 सत्रों की गिरावट तीसरे में भी जारी रही. सेंसेक्स करीब 500 अंक गिरकर बंद हुआ जबकि निफ्टी 221 अंक लुढ़क गया.

ये भी पढ़ें :- बोनस शेयर बांट रही मुकेश अंबानी की कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, आपका है दांव?

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार आज लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 24,750 पर और सेंसेक्स 495 अंक की गिरावट के साथ 81,006.61 पर बंद हुआ. ऑटो, मीडिया और रियल एस्टेट सेक्टर में भारी गिरावट देखने को मिली, जबकि आईटी सेक्टर ने मजबूती दिखाई.

सेंसेक्स में आज 495 अंकों की गिरावट दिखी और ये 81006 के स्तर पर बंद हुआ. दूसरी ओर निफ्टी भी 221 अंक गिरकर 24,750 के स्तर पर बंद हुआ है. बीएसई और एनएसई के अधिकांस इंडेक्स आज गिरावट के साथ ही बंद हुए हैं. गिरावट के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 6 लाख करोड़ रुपये गिर गया. आइए जानते हैं आज बाजार का हाल कैसा रहा.

ये भी पढ़ें – Danish Power IPO: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी लाएगी अब तक का सबसे बड़ा SME IPO, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल

प्रमुख इंडेक्स की स्थिति

इंडेक्सकीमतेंबदलावबदलाव (%)
सेंसेक्स81,006.61-494.75-0.61%
निफ्टी 5024,749.85-221.45-0.89%
निफ्टी बैंक51,288.80-512.25-0.99%

बाजार की प्रमुख जानकारी
आज के कारोबार में निफ्टी के सबसे बड़े गिरने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, नेस्ले और एमएंडएम शामिल रहे, जबकि प्रमुख बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉर्प और एसबीआई रहे.

सेक्टोरल स्थिति
आईटी सेक्टर के इंडेक्स में 1% की बढ़त दर्ज की गई, लेकिन अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे. खासकर ऑटो, मीडिया और रियल एस्टेट सेक्टर में 2-3% की गिरावट देखी गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1% से अधिक की गिरावट रही.

ये भी पढ़ें – Lakshya Powertech IPO हुआ ओपन, अब तक 15 गुना भरा; रिटेल इनवेस्टर जमकर लगा रहे बोली

सबसे बड़ा बढ़त वाला शेयर:

शेयरकीमतबदलावबदलाव (%)
इंफोसिस1,968.10+48.00+2.50%

सबसे बड़ा गिरावट वाला शेयर:

शेयरकीमतबदलावबदलाव (%)
बजाज ऑटो10,119.45-1,497.50-12.89%

ये भी पढ़ें – Stocks in News : आज Infosys, Wipro, RVNL, Ircon, RIL सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

सर्वश्रेष्ठ और सबसे कमजोर सेक्टर:

सेक्टरकीमतबदलावबदलाव (%)
सर्वश्रेष्ठ: निफ्टी आईटी42,734.30+503.60+1.19%
सबसे कमजोर: निफ्टी ऑटो24,991.20-917.80-3.54%

रुपया स्थिति
17 अक्टूबर को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की गिरावट के साथ 84.07 पर बंद हुआ, जबकि बुधवार को यह 83.99 पर था. शेयर बाजार में आज कुल 1199 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 2580 शेयरों में गिरावट आई और 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

क्यों आई गिरावट?
मनीकंट्रोल ने इस गिरावट के 4 प्रमुख कारण बताए हैं. विदेशी निवेशकों द्वारा भारी बिकवाली, कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे, महंगाई दर में तेजी और बाजार को मिलने वाले किसी नए ट्रिगर की कमी वह 4 कारण हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top