Tamannaah Bhatia News : ‘स्त्री 2’ फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का महादेव बैटिंग ऐप मामले में नाम आया है. फिल्म एक्ट्रेस से ED ने पूछताछ की है. तमन्ना भाटिया पर आरोप है कि वे बैटिंग ऐप पर अवैध तरीके से आईपीएल मैच देखने को बढ़ावा दे रही थीं, हालांक उनसे यह पूछताछ आरोपी के तौर पर नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:- ‘मेरी एक्टिंग अच्छी नहीं…’ आलिया भट्ट अपनी ही फिल्म के लिए हैं शर्मिंदा, फिर भी बेटी राहा को चाहती हैं दिखाना
नई दिल्ली: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का महादेव बैटिंग ऐप मामले में नाम आया है. फिल्म एक्ट्रेस से इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने गुवाहाटी स्थिति दफ्तर में पूछताछ की है. इस मामले में तमन्ना भाटिया से बतौर आरोपी पूछताछ नहीं की जा रही है, बल्कि इस एप को प्रमोट करने के सिलसिले में हो रही है. एक्ट्रेस बीते दिनों फिल्म ‘स्त्री 2’ की वजह से सुखिर्यों में थीं, जिसमें उनका गाना ‘आज की रात’ ट्रेंड में रहा था.
ED ने तमन्ना भाटिया को HPZ ऐप घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था. तमन्ना दोपहर करीब डेढ़ बजे गुवाहाटी स्थित ईडी कार्यालय पहुंचीं और उनके साथ उनकी मां भी थीं. इस एप के जरिये लोगों को 57 हजार रुपये लगाने पर प्रतिदिन 4 हजार रुपये देने का वादा करके करोड़ों रुपये ठगे गए हैं. ठगी के लिए शेल कंपनियों के नाम पर फर्जी अकाउंट अलग-अलग बैंको में खोले गए हैं, जिनमें इन्वेस्टर्स से पैसे ट्रांसफर करवाए गए. महादेव एप की कुछ तारे HPZ से भी जुड़ी हैं. एक्ट्रेस ने कथित तौर पर फेयरप्ले सट्टेबाजी ऐप पर इंडियन प्रीमियर लीग मैच देखने को बढ़ावा दिया है.
ये भी पढ़ें:- बॉक्स ऑफिस पर छापे 500 करोड़, अब OTT रिलीज के लिए तैयार हुई एक्शन फिल्म, जानिए कब और कहां देगी दस्तक
तमन्ना भाटिया से हुई सिर्फ पूछताछ
तमन्ना पर महादेव ऑनलाइन गेमिंग और बैटिंग एप्लिकेशन के सपोर्टिंग ऐप पर आईपीएल मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा देने का आरोप है. इसी सिलसिले में ईडी ने तलब किया था. ‘फेयरप्ले’ एक बैटिंग एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है जो अलग-अलग खेल और एंटरनेटमेंट के जरिये जुआ को बढ़ावा देता है. यह महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप की सपोर्टिंग एप्लिकेशन है जो क्रिकेट, पोकर, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल कार्ड गेम जैसे अलग-अलग लाइव गेम में अवैध सट्टेबाजी के लिए मंच प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें:- नहीं रहे कपिल शर्मा शो के एक्टर अतुल परचुरे, 57 साल की उम्र में निधन, सलमान-शाहरुख के साथ कर चुके हैं काम
श्रद्धा कपूर से भी की थी ईडी ने पूछताछ
महादेव सट्टेबाजी ऐप ने पिछले साल तब सुर्खियां बटोरीं, जब एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर, इसके विज्ञापनों में दिखाई दिए थे, इन्हें भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. बैटिंग और गेमिंग ऐप पर अलग-अलग एजेंसी की कार्रवाई के बाद कई बॉलीवुड स्टार जांच के दायरे में आ गए थे. न्यूज18 की एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले में 17 बॉलीवुड सितारे जांच के दायरे में हैं.