India Export: भारत का निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में 4.86 प्रतिशत बढ़कर 393.22 अरब डॉलर हो गया. प्रमुख क्षेत्रों में इंजीनियरिंग गुड्स, रसायन, प्लास्टिक और रेडीमेड गारमेंट्स शामिल हैं, जो आर्थिक वृद्धि के संकेत देते हैं.
भारत का निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में 4.86 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 393.22 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि में 375 अरब डॉलर था. इस दौरान, माल और सेवाओं के निर्यात में खास वृद्धि देखी गई है, जिसमें इंजीनियरिंग गुड्स, रसायन, प्लास्टिक और रेडीमेड गारमेंट्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ये आंकड़े भारत की आर्थिक मजबूती और ग्लोबल ट्रेड में उसकी बढ़ती प्रतिस्पर्धा को दर्शाते हैं.
निर्यात में वृद्धि का आंकड़ा
भारत का निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर) में 4.86 प्रतिशत बढ़कर 393.22 अरब डॉलर तक पहुँच गया है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में निर्यात का आंकड़ा 375 अरब डॉलर था. यह जानकारी वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डेटा में सामने आई है.
ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: ये है 1 लीटर तेल की कीमत…जान लीजिए आज का ताजा भाव
माल निर्यात का प्रदर्शन
पहले छह महीनों में कुल माल निर्यात की वैल्यू 213.22 अरब डॉलर रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-सितंबर अवधि में 211.08 अरब डॉलर थी. इस प्रकार, माल निर्यात में 1.02 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
सेवाओं का निर्यात
इस दौरान सर्विसेज के निर्यात में 9.81 प्रतिशत का उछाल आया. यह वृद्धि निर्यात के विविध क्षेत्रों में भारत की बढ़ती प्रतिस्पर्धा को दर्शाती है.
सितंबर 2024 का निर्यात आंकड़ा
सरकार की अपेक्षा के अनुसार, सितंबर 2024 में कुल निर्यात (माल और सेवाएं) 65.19 अरब डॉलर रहने की संभावना है, जिसमें सालाना आधार पर 3.76 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है. यह निर्यात वृद्धि भारत की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद कर रही है.
ये भी पढ़ें:- भारत में गांव-गांव तक डिजिटल क्रांति, जियो ने निभाई अहम भूमिका- इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में आकाश अंबानी
प्रमुख निर्यात क्षेत्रों की वृद्धि
सितंबर 2024 में भारत के निर्यात में कई प्रमुख क्षेत्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया:
इंजीनियरिंग गुड्स: निर्यात 10.55 प्रतिशत बढ़कर 9.82 अरब डॉलर हो गया.
जैविक और अजैविक रसायन: इसका निर्यात 11.21 प्रतिशत बढ़कर 2.36 अरब डॉलर तक पहुंचा.
प्लास्टिक और लिनोलियम: निर्यात 28.32 प्रतिशत बढ़कर 0.79 अरब डॉलर हो गया.
दवाएं और फार्मास्यूटिकल्स: इसका निर्यात 7.22 प्रतिशत बढ़कर 2.57 अरब डॉलर हो गया.
रेडीमेड गारमेंट्स: कपड़ों का निर्यात भी 17.30 प्रतिशत बढ़कर 1.11 अरब डॉलर तक पहुँच गया.
कुल आयात का अनुमान
इस बीच, सितंबर में कुल आयात (माल और सेवाएं) 71.68 अरब डॉलर रहने का अनुमान है, जिसमें 3.79 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- खत्म हुआ Toll Tax, आज से मुंबई में इन गाड़ियों की एंट्री हुई फ्री, जानिए इस फैसले से आपको कितना फायदा, कितनी होगी सेविंग
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि भारत का निर्यात विकास के सकारात्मक ट्रेंड पर है. यह न केवल अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत है, बल्कि वैश्विक बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धा को भी दर्शाता है. सरकार की नीतियों और व्यापारिक सुधारों के चलते निर्यात वृद्धि को और बढ़ावा मिल सकता है.