All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज Infosys, Wipro, RVNL, Ircon, RIL सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 17 अक्‍टूबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Infosys, Wipro, RVNL, Ircon, RIL, Bajaj Auto, Adani Green Energy, L&T, Cochin Shipyard, Axis Bank, South Indian Bank, GMR Airports Infrastructure, UltraTech Cement, Bikaji Foods International, Bikaji Foods International, Welspun Corp, Nestle India, LTIMindtree, Tata Chemicals, Tata Communications जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें –  Lakshya Powertech IPO हुआ ओपन, अब तक 15 गुना भरा; रिटेल इनवेस्टर जमकर लगा रहे बोली

Infosys, Wipro के नतीजे आज

आज 17 अक्‍टूबर 2024 को Infosys, Wipro और Axis Bank अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगे. इनके अलावा आज ही Nestle India, LTIMindtree, Tata Chemicals, Tata Communications, Ceat, Havells India, Jindal Stainless, Central Bank of India, Indian Overseas Bank, Dhanlaxmi Bank, Polycab India, Shemaroo Entertainment और Tanla Platforms के भी नतीजे आएंगे. 

Cochin Shipyard

कोचीन शिपयार्ड में सरकार की 5 फीसदी शेयर बिक्री के लिए संस्थागत निवेशकों से 1900 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां हासिल हुईं. सरकार अधिक सब्‍सक्रिप्‍शन मिलने पर अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का विकल्प अपनाएगी. संस्थागत निवेशकों ने उपलब्ध शेयरों के मुकाबले अधिक बोलियां लगाईं. कुल 59.19 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले, संस्थागत खरीदारों ने 1.28 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई. दो दिवसीय बिक्री पेशकश में सरकार 2.5 फीसदी इक्विटी या 65.77 लाख शेयर का विनिवेश कर रही है. 

ये भी पढ़ें – पैसा रखो तैयार, न हो तो ले लो उधार! आज खुलेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, सिर्फ 3 दिन का मिलेगा मौका

Bajaj Auto

बजाज ऑटो का 30 सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 31 फीसदी घटकर 1385 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,020 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. बजाज ऑटो की कुल परिचालन आय बढ़कर 13,247 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 10,838 करोड़ रुपये थी. 

Adani Green Energy

अडानी ग्रुप कंपनी अडानी ग्रीन ने बाजार की कमजोर स्थिति को देखते हुए अपने 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड की पेशकश को अमेरिकी चुनावों तक टाल दिया है. सूत्रों के अनुसार अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की स्वच्छ-ऊर्जा कारोबार से जुड़ी इकाइयां मंगलवार को 20 साल की अवधि वाले ग्रीन बॉन्ड पेश करने वाली थीं, लेकिन इसे अंतिम समय में टाल दिया गया. कंपनी ने बॉन्ड से बेहतर मूल्य निर्धारण और बेहतर रिजल्‍ट हासिल करने के लिए इसे चुनावों तक टालने का फैसला किया है. 

ये भी पढ़ें – Waree Energies IPO के लिए प्राइस बैंड तय, 21 अक्टूबर से लगा सकेंगे पैसा

L&T

इंजीनियरिंग व निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को आगरा मेट्रो के डिजाइन तथा निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) से एक बड़ा ठेका मिला है. कंपनी ने बताया कि यह ठेका एलएंडटी के भारी नागरिक बुनियादी ढांचे खंड को मिला है. एलएंडटी 1,000 करोड़ रुपये से 2500 करोड़ रुपये के बीच के मूल्य के ठेके को बड़ा ठेका बताती है. 

Reliance Industries

कंपनी ने 1:1 बोनस इश्यू के लिए 28 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है. कंपनी ने 29 अगस्त, 2024 को अपनी AGM के दौरान बोनस इश्यू की घोषणा की थी.

RVNL

आरवीएनएल महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की 270 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है.। इस परियोजना में 10 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण शामिल है.

Ircon International

कंपनी ने भारत और विदेशों में विभिन्न इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट में पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यावसायिक अवसरों को संयुक्त रूप से निष्पादित करने के लिए सहयोग और सहयोग के लिए पटेल इंजीनियरिंग के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top