All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

महंगी मुंबई में सस्‍ता घर! मिडिल क्‍लास को सरकार देगी 26502 मकान, सिर्फ 236 रुपये में हो रहा रजिस्‍ट्रेशन

Cheapest Home in Mumbai : अगर आप भी मुंबई में अपने घर का सपना देख रहे हैं तो एकनाथ शिंदे सरकार आपके लिए बड़ी योजना लाई है. CIDCO की ओर से जारी अफॉरडेबल हाउसिंग योजना में आप 11 नवंबर तक अप्‍लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:– डिलीवरी ब्वॉय और ठेके पर काम करने वालों को मिलेगी पेंशन, सरकार देगी सुरक्षा, जानिए कौन होते हैं ‘गिग वर्कर’

नई दिल्‍ली. देश के सबसे महंगे शहरों में शुमार मुंबई में मिडिल क्‍लास के लिए अपना घर खरीदना कितना मुश्किल है, इसका अंदाजा एक हालिया रिपोर्ट से लगाया जा सकता है. इसमें कहा गया है कि मुंबई में एक 1 बीएचके मकान के लिए आपको सालाना 5 लाख रुपये तक किराया चुकाना पड़ सकता है. लेकिन, महंगी मुंबई में मिडिल क्‍लास के लिए आशियाना बनाने का जिम्‍मा वहां की सरकार ने खुद उठाया है. एकनाथ शिंदे सरकार ने मुंबई में लॉटरी के जरिये 26,502 सस्‍ते मकान बेचने की स्‍कीम उतारी है. इसमें कैसे आवेदन कर सकते हैं और कितने पैसे लगेंगे, कब तक आपको अपने घर का पजेशन मिल जाएगा. इसकी पूर जानकारी हम दे रहे हैं.

सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्‍ट्र लिमिटेड (CIDCO) ने यह स्‍कीम उतारी है. इसमें लॉटरी के जरिये मकान खरीदारों का ड्रॉ निकाला जाएगा. सिडको लॉटरी 2024 (CIDCO Lottery 2024) नाम से जारी इस स्‍कीम में ईडब्‍ल्‍यूएस और एलआईजी सेक्‍शन में ही फ्लैट उतारे जा रहे हैं. इसका मकसद कम इनकम वाले और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मुंबई में आशियाना उपलब्‍ध कराना है.

ये भी पढ़ें:– Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी भरेंगे आम लोगों की जेब में पैसा, प्‍लान सुनकर अमेर‍िकी कंपनी ने भी म‍िलाया हाथ!

कब तक कर सकते हैं पंजीकरण
CIDCO साल 1970 से ही मुंबई में शहरी विकास पर काम कर रही है. महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश पर CIDCO ने नवी मुंबई में 26,502 सस्‍ते मकान विकसित करने का लक्ष्‍य रखा है. इसमें रजिस्‍ट्रेशन की फीस महज 236 रुपये है, जो नॉ रिफंडेबल होगा. रजिस्‍ट्रेशन की शुरुआत भी 12 अक्‍टूबर से हो चुकी है ओर अभी 11 नवंबर, 2024 तक किया जा सकेगा.

क्‍या है योग्‍यता और जरूरी दस्‍तावेज
इस योजना में सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकेंगे जो महाराष्‍ट्र के स्‍थायी निवासी हैं. इसके अलावा वे आर्थिक रूप से कमजोर या निम्‍न वर्ग में आते हों. आवेदन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, निवास प्रमाण पत्र, हाल में खींची गई 5 फोटो और सह-आवेदक का भी आधार व पैन डाटा इस्‍तेमाल होगा.

ये भी पढ़ें:– IRCTC Ticket Booking New Rule: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब 120 दिन नहीं, इतने दिन पहले शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

कितना है बुकिंग अमाउंट
योजना में आवेदन के लिए CIDCO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्‍टर ऑप्‍शन को खोलना होगा. यहां खुले रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म को भरकर अपनी सभी डिटेल और जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करने होंगे. अगर आप ईडब्‍ल्‍यूएस के लिए आवेदन कर रहे हैं तो 75 हजार रुपये और जीएसटी जमा कराने होंगे. इसके अलावा एलआईजी कैटेगरी में 1बीएचके फ्लैट के लिए 1.5 लाख और जीएसटी तो 2 बीएचके फ्लैट के लिए 2 लाख रुपये और जीएसटी जमा कराना होगा.

कैसे होगा घर का आवंटन
आवेदन के बाद CIDCO सभी योग्‍य आवेदकों की लिस्‍ट जारी करेगा. जिसका नाम नहीं होगा, वे 7 दिन के भीतर शिकायक करके सुधार करा सकते हैं. इसके बाद CIDCO फाइनल लिस्‍ट जारी कर देगा. जिनके आवेदन स्‍वीकार किए जाएंगे, उन्‍हें लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) जारी हो जाएगा और शेष रकम भुगतान करने की स्‍कीम बताई जाएगी. जिनके आवेदनों को खारिज कर दिया जाएगा, उनका पैसा 30 दिन के भीतर लौटा दिया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top