SaaS-बेस्ड डिजिटल प्रोडक्ट सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली IT कंपनी Identixweb अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने अपने इसके लिए BSE SME के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 3,080,000 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें :- गिरता जा रहा बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने रुलाया! निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये खत्म
इस आईपीओ का मकसद भारत और भारत के बाहर कंपनी की ग्रोथ प्लान के लिए मार्केटिंग में निवेश करना, इश्यूअर कंपनी के लिए टैलेंट हायरिंग के माध्यम से मार्केट रिसर्च और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में निवेश करना, टैलेंट हायरिंग के माध्यम से प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए सब्सिडियरी कंपनी में निवेश करना है। इसके साथ ही सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।
बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार के रूप में काम करेगी।
ये भी पढ़ें :- बोनस शेयर बांट रही मुकेश अंबानी की कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, आपका है दांव?
Identixweb का कारोबार
Identixweb सॉफ्टवेयर एज अ सर्विस (SAAS) बेस्ड डिजिटल प्रोडक्ट सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। यह Shopify एप्लिकेशन डेवलपमेंट पर प्राइमरी फोकस के साथ ई-कॉमर्स स्टोर डेवलपमेंट, वेब ऐप डेवलपमेंट, UI/UX डिजाइन, वेबसाइट डेवलपमेंट, कस्टमाइज्ड सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट, सपोर्ट और मेंटेनेंस प्रोवाइड करती है।
कंपनी का प्राइमरी गोल ऑनलाइन एप्लीकेशन उपलब्ध कराना है, जिससे इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस की जरूरत समाप्त हो जाती है। यह एप्रोच सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट को सरल बनाता है। इसके प्रोडक्ट्स में 10 से अधिक Shopify एप्लीकेशन शामिल हैं जो कनवर्जन-ऑप्टिमाइज्ड हैं और कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं। DRHP रिपोर्ट के अनुसार, यह दुनिया भर में कई क्षेत्रों में अपने प्रोडक्ट और सर्विस प्रदान करती है।
ये भी पढ़ें :- विशाल मेगा मार्ट भी IPO लॉन्च करने को तैयार, कंपनी के प्रमोटर बेच रहे बड़ी हिस्सेदारी
Identixweb का फाइनेंशियल
Identixweb का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022-23 में ₹622.11 लाख से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में ₹632.90 लाख हो गया, जो 1.73 फीसदी की वृद्धि है। 31 मार्च 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने ₹ 632.90 लाख का रेवेन्यू और ₹ 435.05 लाख का EBITDA और ₹ 283.90 लाख का PAT रिपोर्ट किया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।