All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Infinix ने लॉन्च किया 2024 का सबसे हल्का और पतला Laptop, कीमत 50 हजार से भी कम; फीचर्स भी एकदम दमदार

Infinix ने आज भारत में अपना नया लैपटॉप Infinix INBOOK AirPro+ लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का सबसे पतला लैपटॉप है जो इस साल लॉन्च हुआ है. इस लैपटॉप में 13tg Gen Intel Core i5 प्रोसेसर लगा है और इसमें 14-इंच 2.8K OLED डिस्प्ले है. कंपनी का दावा है कि यह 2024 का सबसे पतला और हल्का लैपटॉप है. इसमें पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एडवांस कूलिंग सिस्टम भी मिलता है. आइए जानते हैं Infinix INBOOK AirPro+ की कीमत और फीचर्स….

ये भी पढ़ें:- गदर काटने आया Vivo का स्टाइलिश डिजाइन वाला Smartphone, मिलेगी तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा; जानिए कीमत

Infinix INBOOK AirPro+: India price

Infinix INBOOK AirPro+ लैपटॉप 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 49,990 रुपए है. कुछ बैंकों के कार्ड से खरीदने पर आपको 3,250 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा.

Infinix INBOOK AirPro+: Key specs

Infinix INBOOK AirPro+ में 13th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर लगा है. इसमें Intel Iris Xe ग्राफिक्स भी है. इस लैपटॉप में 16GB रैम और 512GB PCIe Gen 3 SSD स्टोरेज है. यह लैपटॉप बहुत तेज़ काम करता है और इसमें बहुत सारे फाइल्स और ऐप्स रख सकते हैं. Infinix INBOOK AirPro+ में 14-इंच 2.8K OLED डिस्प्ले है जो बहुत बड़ा है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसकी ब्राइटनेस 440 निट्स है. यह डिस्प्ले sRGB और DCI-P3 कलर गैमट के 100% कवर करता है जिससे आपको बहुत अच्छे रंग दिखाई देंगे. इस लैपटॉप में बहुत पतले बेज़ल्स हैं जिससे वीडियो देखने का एक्सपीरियंस और भी अच्छा होगा.

ये भी पढ़ें:- जियो ने लॉन्‍च किए दो धांसू 4जी फीचर फोन, फीचर्स से फुली लोडेड हैं जियोभारत V3 और V4

Infinix INBOOK AirPro+ का डिजाइन बहुत अच्छा है. यह लैपटॉप एल्यूमीनियम और मैग्नीशियम से बना है. इसमें बैकलिट कीबोर्ड है जिससे आप कम रोशनी में भी आसानी से टाइप कर सकते हैं. यह लैपटॉप बहुत हल्का है और केवल 1 किलो का है. यह लैपटॉप बहुत पतला भी है और सबसे पतले हिस्से पर केवल 4.5 मिलीमीटर है. Infinix INBOOK AirPro+ में 57Wh की बैटरी है जिससे आप पूरे दिन लैपटॉप इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस लैपटॉप में 65W का फास्ट चार्जर है जिससे यह बहुत जल्दी चार्ज होता है. इसमें एक AI-सक्षम को-पायलट बटन भी है जिससे आप काम करने का तरीका आसान बना सकते हैं. इस लैपटॉप में फ्लैश लिंक फीचर भी है जिससे आप अपने फोन से लैपटॉप में आसानी से फाइल्स शेयर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Realme GT 7 Pro: 6500mAh बैटरी के साथ धमाकेदार एंट्री

Infinix INBOOK AirPro+ में बहुत सारे कनेक्शन ऑप्शन्स हैं। इसमें Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 भी है. इस लैपटॉप में FHD+ IR वेबकैम है जिससे आप कम रोशनी में भी वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसमें एक खास कूलिंग टेक्नोलॉजी है जिससे लैपटॉप गर्म नहीं होगा। Infinix ने इस लैपटॉप को बहुत अच्छे से चेक किया है और यह बहुत मजबूत और टिकाऊ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top