All for Joomla All for Webmasters
वित्त

इस बैंक ने सेविंग अकाउंट पर दिया बड़ा झटका, अब जमा पैसे पर मिलेगा कम ब्याज

bank

प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने सेविंग अकाउंट्स वाले ग्राहकों को बड़ा झटका दिया। बैंक ने 5 लाख रुपये से कम बैलेंस वाले सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दर में कटौती की घोषणा की। कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 17 अक्टूबर 2024 से लागू हैं। ब्याज दर की यह कटौती बैंक की ओर से शुरू किए गए नए ब्रैकेट में की गई है।

ये भी पढ़ें:- Latest FD Rates: SBI, केनरा बैंक से लेकर HDFC बैंक तक, जानें कौन सा बैंक दे रहा है एफडी पर ज्यादा ब्याज

नए ब्रैकेट की शुरुआत

कोटक महिंद्रा बैंक ने एक नया ब्रैकेट पेश किया है। इस ब्रैकेट के तहत सेविंग अकाउंट्स में 5 लाख रुपये से कम रकम की ब्याज दर में 50 बेसिक प्वाइंट की कटौती की गई। इसमें ब्याज दर 3.5% से 3% हो गई है। बता दें कि बैंक के सेविंग अकाउंट्स के पहले सिर्फ दो स्लैब थे। पहले स्लैब में 50 लाख रुपये से कम रकम पर 3.5% और 50 लाख रुपये से अधिक की रकम पर 4% ब्याज दर लागू था।

ये भी पढ़ें:- अक्टूबर महीने में PNB, SBI और Yes Bank ने लोन ब्याज दरों को किया संशोधित, जानें क्या हैं नए रेट्स?

हालांकि, अब बैंक ने अब तीन स्लैब बनाए हैं। इसमें से एक स्लैब 5 लाख रुपये से कम का है। इसकी ब्याज दर 3% प्रति वर्ष है। वहीं, 5 लाख से 50 लाख रुपये तक की रकम पर ब्याज दर 3.5% है। इसके बाद 50 लाख रुपये से ज्यादा रकम पर ब्याज दर 4% है।

ये भी पढ़ें:- लाखों कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा! 3 फीसदी बढ़ा डीए और तीन महीने का एरियर भी, कितनी आएगी अक्‍टूबर की सैलरी?

एफडी की ब्याज दर में बदलाव नहीं

कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में संशोधन नहीं किया है। बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 2.75% से 7.40% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25% से 7.90% के बीच ब्याज दरें दे रहा है। ये दरें 14 जून 2024 से प्रभावी हैं।

इस बीच, कोटक महिंद्रा बैंक ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इंडिया की पर्सनल लोन बुक हासिल करने की अपनी योजना की घोषणा की है। इसमें कुल बकाया लोन रकम लगभग 4,100 करोड़ रुपये (लगभग 490 मिलियन डॉलर) शामिल है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार ये लोन स्टैंडर्ड लोन की कैटेगरी में आते हैं। प्रस्तावित ट्रांजैक्शन 30 सितंबर, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top