All for Joomla All for Webmasters
समाचार

केंद्र की योजना से महिलाओं के जीवन में आई खुशियां, ‘लखपति दीदि‍यों’ ने बताई अपनी कहानी

Lakhpati Didi Yojana: ‘लखपति दीदी योजना’ का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. इस मकसद के साथ केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ उठाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और अपना काम भी शुरू कर रही हैं. बिहार के वैशाली में रहने वाली नीलम देवी मौजूदा समय में एक छोटी सी दुकान चलाकर परिवार चला रही हैं. उन्होंने विस्तार से इस योजना के साथ अपने अनुभव को साझा किया.

ये भी पढ़ें:- कम उम्र में कर दी जाती है जिन लड़कियों की शादी… बाल विवाह पर CJI ने कही ऐसी बात, जरूर सुननी चाहिए

पति के मौत के बाद खराब हो गई घर की स्थिति

उन्होंने बताया कि पति के मौत के बाद हमारे सामने स्थिति काफी विपरीत हो गई थी. बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी थी. घर की खराब स्थिति को देखते हुए मेरे भाई ने रोजगार चलाने के लिए एक भैंस दी थी. भैंस का दूध बेचकर परिवार जैसे-तैसे चलाना शुरू किया. इसी दौरान गांव की अन्य महिलाओं से लखपति दीदी समूह के बारे में जानकारी मिली.

ये भी पढ़ें:- 20 OCT सुबह 3:15 से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, DMRC ने बदला टाइम; जानें क्या है पूरा मामला

लोन लेकर खोली एक छोटी सी दुकान

इसके बाद हमें वहां पर ट्रेनिंग भी मिली. गांव के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी. समूह की बैठकों में भाग लेने के दौरान, मुझे लोन के बारे में जानकारी मिली. पहले लोन के तौर पर 10,000 रुपये मिले. इससे एक छोटी सी दुकान खोल ली. इसके बाद 20 ,000 रुपये का भी लोन मिला. इससे दुकान का सामान खरीदा. दुकान अच्छी चल रही है, इससे आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ. इसके अलावा दो बकरियां और एक गाय भी खरीद ली है. बच्चों का भविष्य अब सुरक्षित नजर आ रहा है.

वैशाली प्रखंड़ के मदरना पंचायत की रहने वाली शारदा देवी ने कहा, पहले वह दूध का सेंटर चलाती थी. हालांकि, बिहार में आई बाढ़ और मवेशियों में फैली बीमारी के चलते उन्हें दूध सेंटर बंद करना पड़ा. वह चंपा जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं. जहां से उन्हें 20,000 रुपये का लोन मिला. जिसके बाद उन्होंने एक छोटी सी दुकान खोल ली. दुकान अच्छी चल रही है. बच्चों की पढ़ाई का खर्चा निकल रहा है.

ये भी पढ़ें:- किस-किसको रेलवे रोके? रेलवे-कानपुर के बीच 400 से ज्यादा पुलिस वाले बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए

लखपति दीदी कौन है?

लखपति दीदी स्वयं सहायता समूह की एक ऐसी सदस्या है, जिसकी सालाना पारिवारिक आय 1 लाख रुपये या इससे अधिक या मासिक आय कम से कम 10 हजार रुपए है और यह कम से कम चार कृषि मौसमों या चार व्यावसायिक चक्रों तक लगातार बनी रहती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top