Smart Meter Scheme of Bihar:उत्तर बिहार के बिजली उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन रिचार्ज का नया रिकॉर्ड बनाया है। बीते 16 अक्टूबर को एक ही दिन में कुल 3 लाख 83 हजार उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन रिचार्ज किया और इसके जरिए लगभग 11 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। यह पहली बार है कि एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन रिचार्ज के माध्यम से भुगतान किया है। इससे पहले 18 सितम्बर,2024 को 333,763 ट्रांजेक्शन के जरिये सर्वाधिक 7.58 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया था।
ये भी पढ़ें:- पहले सिसोदिया फिर केजरीवाल अब जेल से बाहर आएंगे सत्येंद्र जैन, राउज एवेन्यू कोर्ट से AAP नेता को बड़ी राहत
दोबारा कनेक्शन में भी तेजी
रिकॉर्ड रिचार्ज ट्रांजेक्शन के अलावा कल पुनः कनेक्शन में भी लोगों की भागीदारी बढ़ी है। 396,688 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, जिनमें से 311,910 उपभोक्ताओं को उसी दिन जोड़ दिया गया। अक्टूबर 2024 के लिए औसत दैनिक राजस्व 2.73 करोड़ रुपये रहा। जो राजस्व प्रवाह और उपभोक्ता संतुष्टि बढ़ाने में डिजिटल सेवाओं के महत्व को दिखाता है।
ये भी पढ़ें:- Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी में उठा भयंकर तूफान, डूबेगा भारत का ये इलाका, लोग करेंगे त्राहिमाम, IMD का अलर्ट
उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशकनीलेश देवरे, ने एक्स पर पोस्ट कर बताया है कि उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार ऑनलाइन सेवाओं को सरल और सुगम बनाया जा रहा है। इस प्रकार की रिकॉर्ड रिचार्ज संख्या से स्पष्ट है कि उपभोक्ता डिजिटल माध्यमों को अपनाकर बिलिंग और शुल्क जमा करने में आ रही समस्याओं से निजात पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- वायनाड में फंस गई प्रियंका गांधी की सीट! ये उम्मीदवार राहुल गांधी के ‘अभेद्य किले’ को भेद न दे?
क्या है स्मार्ट मीटर परियोजना
बिहार में बिजली वितरण को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाने के उद्देश्य से स्मार्ट मीटर परियोजना को 2019 में शुरू किया गया था। राज्य में अब तक करीब 31 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत आता है। इस परियोजना के तहत राज्यभर में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य 2025 तक पूरा करने की योजना है। स्मार्ट मीटर और डिजिटल भुगतान विकल्पों के विस्तार से उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत मिली है। पहले उपभोक्ताओं को बिलिंग में देरी, गलत रीडिंग और समय पर भुगतान न होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।