All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

यात्रीगढ़ कृपया ध्‍यान दें!, यूपी से गुजरने वाली 48 ट्रेनें तीन महीने के लिए कैंसिल, देखें पूरी लिस्‍ट

Moradabad News: सर्दी शुरू होने से पहले ही ट्रेनें कैंसिल होने लगीं. मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 48 ट्रेनों को तीन महीनों के लिए कैंसिल कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के फेरे भी घटाए गए हैं. रेलवे का कहना है कि इन यात्री ट्रेनों को कैंसिल करने से बाकी सवार गाड़‍ियों के रूट पर कम ट्रैफ‍िक मिलेगा. इससे बाकी ट्रेनें आसानी से अपने गंतव्‍य की ओर रवाना हो सकेंगी. तो आइये देखते हैं कैंसिल ट्रेनों की ल‍िस्‍ट. 

ये भी पढ़ें:–GST दरों को युक्तिसंगत बनाने, बीमा प्रीमियम संबंधी मंत्री समूहों की शनिवार को बैठक

तीन महीने के लिए 48 ट्रेनें कैंसिल 

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम के मुताबिक, सर्दी शुरू होने से पहले रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ताकि सवारी गाड़ियों को घने कोहरे के चलते ज्यादा लेट ना किया जा सके. इसके लिए मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 48 सवारी गाड़ियों को अगले तीन महीने (दिसंबर, जनवरी और फरवरी तक) के लिए कैंसिल कर दिया गया है. इन 48 सवारी गाड़ियों के 1204 फेरे हैं, जो 3 माह के लिए कैंसिल किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें:–ESIC और आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना को साथ लाने को मंजूरी, क‍िसको होगा फायदा?

लेटलतीफी से बचने के लिए फैसला 

उन्होंने बताया कि रेलवे के इस फैसले से यात्रियों में थोड़ा हलचल जरूर तेज हो सकती है, लेकिन घने कोहरे और भीषण ठंड में यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता से लोगों को राहत जरूर मिलेगी. कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार कम हो जाती है. इसके चलते पीछे आने वाले ट्रेनें भी लेट होती जाती हैं. रेलवे ने ठंड और घने कोहरे में ट्रेनों की लेटलतीफी से बचने के लिए ऐसा फैसला लिया है. 

ये भी पढ़ें:– महंगी मुंबई में सस्‍ता घर! मिडिल क्‍लास को सरकार देगी 26502 मकान, सिर्फ 236 रुपये में हो रहा रजिस्‍ट्रेशन

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

रेलवे अफसर के मुताबिक, जिन 48 गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. उसमें गाड़ी संख्या 122209, 12210, 14003, 14004, 14523, 14524, 14605, 14606, 14615, 14616, 14617, 14618, 18103, 18104, 12327, 12328, 13019, 13020, 12317, 12318, 12357, 12358, 15909, 15910, 15903, 15904, 15621, 15622, 12523, 12524, 12583, 12584, 15057, 15058, 15059, 15060, 15035, 15036, 15119, 15120, 15127, 15128, 25035, 25036, 15074, 15073, 15076, 15075 के दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top