All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Best Credit card: दीवाली की शॉपिंग में पैसे बचाने के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड, कैशबैक और बेनिफिट देखकर करें फैसला

credit card

Best Credit card: क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्चों को पूरा करने पर यूजर को नो-कॉस्ट ईएमआई, कैशबैक और रिवार्ड्स जैसे कई फायदे मिलते हैं. त्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय इन बातों को ध्यान में रखें.
Best Credit card for Diwali shopping: दीवाली का त्योहार करीब है. खास त्योहार के मौके पर लोग अपनों के लिए नए-नए कपड़े और ढेरों शॉपिंग करने में जुटे हुए हैं. अगर आप इस दीवाली कपड़े, स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की शॉपिंग पर पैसे की बचत करना चाहते हैं तो ऐसे में क्रेडिट कार्ड मददगार साबित हो सकता है. क्रेडिट कार्ड के जरिए फेस्टिव शॉपिंग पर नो-कॉस्ट EMI, कैशबैक और रिवॉर्ड्स जैसे कई फायदे मिलते हैं. हालांकि इसके लिए आपको सही कार्ड का चयन करना होगा. त्योहारी सीजन में शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करने में कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है.

ये भी पढ़ें:–GST दरों को युक्तिसंगत बनाने, बीमा प्रीमियम संबंधी मंत्री समूहों की शनिवार को बैठक

अपने खर्चों के हिसाब से चुनें क्रेडिट कार्ड

  • ग्राहकों को अपनी जरूरतों के हिसाब से क्रेडिट कार्ड का चयन करना चाहिए. बाजार में कई क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं.
  • डाइनिंग, एंटरटेनमेंट या अन्य लाइफस्टाइल आधारित खर्च पर पैसे बचाने वाले क्रेडिट कार्ड
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग पर आकर्षक ऑफर देने वाले क्रेडिट कार्ड
  • घूमने-फिरने वालों के लिए ट्रैवल क्रेडिट कार्ड, बार-बार उड़ान भरने वाले हवाई यात्रियों को बेहतर सफर का एक्सपीरियंस दिलाने वाले क्रेडिट कार्ड, यूजर को एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री, होटल बुकिंग में रियायत जैसे कई बेनिफिट देते हैं.
  • को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जो पार्टनर मर्चेंट से खर्च पर पैसे बचाने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें:–ESIC और आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना को साथ लाने को मंजूरी, क‍िसको होगा फायदा?

दिवाली सीजन में अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं, तो इस तरह के खर्चों पर पैसे बचाने या रिवार्ड प्वॉइंट, कैशबैक जैसे अन्य लाभ देने वाले क्रेडिट कार्ड का चुन सकते हैं. अगर आप रोजाना घर से दफ्तर या अन्य कामकाज के लिए कार से ट्रैवल करते हैं, तो फ्यूल कैशबैक क्रेडिट कार्ड का चयन कर पैसे बचा सकते हैं. कुल मिलाकर ग्राहकों को अपने खर्चों के हिसाब से कार्ड का चयन करने से ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट मिल सकता है.

Also read : NPS Calculator: आपकी उम्र है 30 साल, रिटायरमेंट पर चाहते हैं 2 लाख मंथली पेंशन, कितना करना होगा निवेश

क्रेडिट कार्ड से पमेंटे पर मिलते हैं कई तरह के रिवॉर्ड्स, कैशबैक और अन्य बेनिफिट

क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने खर्चों को पूरा करने पर यूजर को पॉइंट्स, कैशबैक, लॉयल्टी पॉइंट्स, बोनस रिवॉर्ड्स, फ्यूल सरचार्ज छूट जैसे तमाम रिवॉर्ड्स मिलते हैं. इस प्वॉइंट को रिडीम करके पैसे बचाए जा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर मिले रिवॉर्ड पॉइंट्स को आमतौर पर गिफ्ट कूपन या फ्लाइट या होटल बुकिंग के लिए रिडीम किया जा सकता है. कुछ क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स को कार्ड स्टेटमेंट में एडजस्ट भी हो जाते हैं. कैशबैक क्रेडिट कार्ड यूजर को ट्रांजेक्शन अमाउंट का एक फीसदी हिस्सा स्टेटमेंट क्रेडिट के रूप में वापस मिलता है.

कुछ क्रेडिट कार्ड लॉयल्टी जैसे ऑफर के साथ आते हैं जिसके इस्तेमाल पर यूजर को पॉइंट्स मिलते हैं. यूजर इन लॉयल्टी पॉइंट्स का इस्तेमाल पार्टनर स्टोर्स से शॉपिंग करके डिस्काउंट जैसे बेनिफिट हासिल कर सकते हैं.

कुछ क्रेडिट कार्ड स्पेसिफिक कैटेगरी के खर्च में या प्रमोशनल इवेंट्स के दौरान बोनस रिवॉर्ड्स देते हैं. उदाहरण के लिए इस तरह के कार्ड की इस्तेमाल घरेलू जरूरत के सामानों को खरीदने में या गैस खरीद पर बोनस पॉइंट्स या कैशबैक हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:– महंगी मुंबई में सस्‍ता घर! मिडिल क्‍लास को सरकार देगी 26502 मकान, सिर्फ 236 रुपये में हो रहा रजिस्‍ट्रेशन

फ्यूल सरचार्ज एक अतिरिक्त चार्ज है जो क्रेडिट कार्ड से फ्यूल खरीदने पर प्रासेसिंग लागत को कवर करने के लिए जोड़ा जाता है. कुछ क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्यूल खरीदने पर सरचार्ज छूट देते हैं, जिसका अर्थ है कि आपको उस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पेट्रोल-डीजल या गैस बिल भरने पर अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. अपने क्रेडिट कार्ड के फायदों को जानें और उनका फायदा उठाएं. दिवाली शॉपिंग में हर खरीद पर पैसे बचाने के लिए हर जगह ऑफर्स की तलाश करें.

शॉपिंग करने के लिए स्ट्रेटेजी बनाएं

अपने बड़े खर्च को सोच-समझकर योजना बनाएं ताकि आपको क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स का अधिकतम लाभ मिल सके. कई क्रेडिट कार्ड शुरुआती महीनों में खर्च लक्ष्य पूरा करने पर साइन-अप बोनस या अधिक रिवॉर्ड्स देते हैं. अपने बड़े खर्चों जैसे ट्रैवल या शॉपिंग को इस अवधि के भीतर लेने का प्लान करें. अगर आप नए कार्ड की तलाश में हैं, तो अपने फेस्टिव शॉपिंग के हिसाब से बेहतर वेलकम ऑफर के साथ आने वाले क्रेडिट कार्ड को चुनें.

ये भी पढ़ें:– IRCTC Ticket Booking New Rule: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब 120 दिन नहीं, इतने दिन पहले शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

जिस ऑनलाइन प्लेटफार्म से आप बार-बार शॉपिंग करते हैं, उसके सहयोग से ऑफर किए गए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को चुन सकते हैं. फेस्टिव सीजन में आमतौर पर ऑनलाइन प्लेटफार्म फेस्टिव सेल के दौरान खास ऑफर और रिवॉर्ड प्वॉइंट ऑफर करते हैं.

रिवार्ड प्वॉइंट का समझदारी से करें इस्तेमाल

ज्यादातर मामलों में क्रेडिट कार्ड से हर एक पेमेंट पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलते हैं. मिले रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल यूजर अपने अगले क्रेडिट कार्ड बिल जमा करने, गिफ्ट वाउचर खरीदने या टिकट बुकिंग पर छूट हासिल करने के लिए कर सकते हैं. कई क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक या कंपनियां किसी खास कैटलॉग से मर्चेंडाइज क्लेम करने की भी अनुमति देते हैं. कुछ क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियां रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैश में बदलने और फिर कैशबैक या रिफंड हासिल करने की अनुमति देते हैं. ऐसे में मिले रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल समझदारी से करके पैसा बचा सकते हैं.

अपने मौजूदा रिवॉर्ड प्वॉइंट्स बैलेंस को चेक करें और फेस्टिव शॉपिंग या गिफ्ट कार्ड के लिए उन्हें रिडीम करके पैसे बचा सकते हैं. मिले रिवॉर्ड पॉइंट्स या कैशबैक की डेडलाइन को न भूलें. कुछ क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर मिले रिवॉर्ड्स प्वॉइंट की डेडलाइन होती हैं, ऐेसे में वक्त पर रिवार्ड प्वॉइंट को यूज न करने पर एक्सपायर हो जाते हैं. कार्ड से पेमेंट पर मिले रिवॉर्ड्स प्वॉइंट बैलेंस की डेडलाइन पर नजरअंदाज न करें और डेडलाइन खत्म होने से पहले उन्हें रिडीम करें ताकि आप अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर मिले रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल करके पैसे की बचत करें. उस प्लेटफार्म के वेबसाइट या ऐप के जरिए शॉपिंग करें जहां से ज्यादा कैशबैक या डिस्काउंट मिले. ऐसा करके आप अधिकतम बचत कर सकते हैं.

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान बेस्ट ऑफर की करें तलाश 

ऑनलाइन वेबसाइट पर सीधे शॉपिंग करने के बजाय GoPaisa, CouponDunia या Cashkaro जैसी कैशबैक वेबसाइट्स का इस्तेमाल करके खरीदारी करें. इस तरह से शॉपिंग पर आपको डिस्काउंट और कैशबैक मिल सकते हैं. शॉपिंग करने के लिए आपको इनमें से किसी कैशबैक वेबसाइट्स पर साइन अप करना है, जिस ऑनलाइन प्लेटफार्म साइट से आप शॉपिंग करना चाहते हैं उस पर अपनी पसंदीदा चीज ढूढ़ें और क्लिक करें.

यह आपको शॉपिंग वेबसाइट पर ले जाएगा, जहां आप सामान्य रूप से शॉपिंग कर सकते हैं. इन थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म्स के जरिए शॉपिंग करने पर आपको अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा. इन प्लेटफॉर्म्स पर कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर खास ऑफर भी होती है. शॉपिंग करने से पहले नियमों और शर्तों को अच्छी तरीके से समझ लें.

दीवाली शॉपिंग के दौरान ज्यादा से ज्यादा बचत करने के लिए यहां 7 बेस्ट क्रेडिट के कार्ड की डिटेल चेक कर सकते हैं

HDFC Bank Millennia Credit Card

ये भी पढ़ें:- केंद्र की योजना से महिलाओं के जीवन में आई खुशियां, ‘लखपति दीदि‍यों’ ने बताई अपनी कहानी

एन्युअल फीस – 1,000 रुपये

इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल Amazon, Cult.fit, BookMyShow, Sony LIV, Flipkart, Myntra, Swiggy, Tata CLiQ, Zomato, Uber जैसे प्लेटफार्म करने पर 5% कैशबैक
अन्य खर्चों पर 1% कैशबैक
एक तिमाही में 1 लाख रुपये खर्च करने पर 1,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर या डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में 1 बार फ्री एंट्री
ज्वाइनिंग और रिन्यूअल फीस के पेमेंट पर 1,000 कैशप्वॉइंट्स

Cashback SBI Card

एन्युअल फीस – 999 रुपये

ऑनलाइन खर्च पर 5% कैशबैक
ऑफलाइन खर्च पर 1% कैशबैक
पूरे देश में किसी भी पेट्रोल पंप पर कार्ड से फ्यूल खरीदने पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ

Axis Bank ACE Credit Card

एन्युअल फीस – 499 रुपये

गूगल पे के जरिए बिल पेमेंट और रिचार्ज पर 5% कैशबैक
Swiggy, Zomato, Ola जैसे प्लेटफार्म से शॉपिंग करने पर 4% कैशबैक
अन्य खर्चों पर 1.5% कैशबैक
एक तिमीही में 50,000 रुपये खर्च करने पर साल में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में 4 बार विजिट

Amazon Pay ICICI Credit Card

एन्युअल फीस – 0 रुपये

अमेजन पर प्राइम मेम्बर्स के लिए 5% कैशबैक
अमेजन पर नॉन-प्राइम मेम्बर्स के लिए 3% कैशबैक
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से अमेज़न पे मर्चेंट्स के जरिए पेमेंट पर 2% कैशबैक
अन्य खर्चों पर 1% कैशबैक
3 महीनों की मुफ्त अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप
कार्ड के एक्टिवेशन पर 2,000 रुपये से बराबर बेनिफिट

YES Bank Paisabazaar PaisaSave Credit Card

एन्युअल फीस – 499 रुपये. पहले साल कोई चार्ज नहीं देना होगा.

ऑनलाइन खर्च पर 3% कैशबैक प्वॉइंट्स, उदाहरण के लिए हर 200 रुपये के खर्च पर 6 प्वॉइंट्स मिलेंगे.
अन्य खर्च पर 1.5% कैशबैक पॉइंट्स. उदाहरण के लिए हर 200 रुपये के खर्च पर 3 प्वॉइंट्स मिलेंगे.
बता दें कि 1 कैशबैक प्वॉइंट = 1 रुपये. कैशबैक को YES रिवार्डज प्लेटफॉर्म के माध्यम से रिडीम किया जा सकता है.
इसके लिए कोई रिडीम्पशन चार्ज नहीं लगता है.
भारत में सभी पेट्रोल पंपों पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफा
एक साल में 1.2 लाख रुपये या अधिक खर्च करने पर एन्युअल फीस माफ

ये भी पढ़ें:- किस-किसको रेलवे रोके? रेलवे-कानपुर के बीच 400 से ज्यादा पुलिस वाले बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए

Myntra Kotak Credit Card

एन्युअल फीस – 500 रुपये.

Myntra से शॉपिंग पर 7.5% तक की छूट
Swiggy, Swiggy Instamart, PVR, Cleartrip & Urban Company जैसे प्लेटफार्म के जरिए शॉपिंग करने पर 5% कैशबैक
अन्य खर्चों पर अनलिमिटेड 1.25% कैशबैक
मुफ्त मिंत्रा इनसाइडर मेम्बरशिप
कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर 500 रुपये या अधिक का पहला लेनदेन पूरा करने पर 500 रुपये का मिंत्रा वाउचर
एक तिमाही में 50,000 रुपये खर्च करने पर तिमाही के लिए 2 मुफ्त पीवीआर टिकट
एक तिमाही में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में एंट्री 1 बार फ्री

Flipkart Axis Bank Credit Card

एन्युअल फीस – 500 रुपये.

Flipkart, Cleartrip जैसे प्लेटफार्म से शॉपिंग पर 5% कैशबैक
Cult.fit, PVR, Swiggy, Uber जैसे प्लेटफार्म पर खर्च करने पर 4% कैशबैक
अन्य खर्चों पर 1% कैशबैक
वेलकम बेनिफिट्स के रूप में 500 रुपये का फ्लिपकार्ट वाउचर और पहले स्विगी ऑर्डर पर 100 रुपये तक की छूट
बीते 3 महीने में 50,000 रुपये खर्च करने पर साल में डोमेस्टिक एयरपोर्टे के लाउंज में 4 बार फ्री एंट्री

(नोट: कैशबैक क्रेडिट कार्ड की यह लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा (1 अक्टूबर को) तैयार की गई है, जो पाठकों की जानकारी के लिए है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस उपरोक्त लिस्ट में शामिल किसी क्रेडिट कार्ड का सपोर्ट नहीं करता है. पाठकों को नसीहत है कि वे अपने विवेक के आधार पर उपयुक्त कार्ड का चयन करें. बता दें कि बैंक और विभिन्न वित्तीय संस्थाओं के कार्ड सर्विस चार्ज और बेनिफिट में बदलाव हो सकते हैं, ऐसे में आपको संबंधित क्रेडिट कार्ड जारी करने वालों से लेटेस्ट चार्जेस की पुष्टि कर लेनी चाहिए.)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top