All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Best FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं सबसे अधिक ब्याज, निवेश का सही मौका

Fixed Deposit, FD: सीनियर सिटिजन के लिए बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट एक सुरक्षित निवेश विकल्प है. इसमें पैसे लगाने पर रिटर्न की गारंटी मिलती है. इन दिनों सीनियर सिटिजन एफडी पर सबसे अधिक ब्याज किस बैंक में मिल रहा आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें:-इस बैंक ने सेविंग अकाउंट पर दिया बड़ा झटका, अब जमा पैसे पर मिलेगा कम ब्याज

Highest Interest Rates on Senior citizen FD: सीनियर सिटिजन के लिए बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) एक बेहतर निवेश विकल्प है. इसमें निवेशकों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. सुरक्षित निवेश विकल्प होने के साथ ही बैंक एफडी में निश्चित रिटर्न मिलता है और इसमें जोखिम बहुत कम होता है, जो सीनियर सिटिजन के लिए उपयुक्त है. आम लोगों की तुलना में बैंक अपनी सीनियर सिटिजन एफडी पर अतिरिक्त रिटर्न ऑफर करते हैं. जिससे अच्छी कमाई हो जाती है. बैंक एफडी में आवश्यकता पड़ने पर पैसे निकालने की सुविधा होती है. सीनियर सिटिजन के लिए बैंक एफडी पर टैक्स बेनिफिट भी उपलब्ध है.

बीते कुछ सालों से बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर लोगों को अच्छा अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. अगर आप एक सीनियर सिटिजन हैं और अपनी सेविंग्स को सुरक्षित और बेहतर रिटर्न के लिए निवेश करने का सोच रहे हैं, तो निवेश का सही मौका है. आने वाले महीनों में ब्याज दरें कम होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- अक्टूबर महीने में PNB, SBI और Yes Bank ने लोन ब्याज दरों को किया संशोधित, जानें क्या हैं नए रेट्स?

सीनियर सिटिजन एफडी पर कहां मिलेगा सबसे अधिक रिटर्न

सीनियर सिटीजन्स लंबी अवधि की FD स्कीम्स में निवेश करके हायर इंटरेस्ट रेट का लाभ उठा सकते हैं. देरी करने से आने वाले महीनों में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संभावित रेपो रेट कट किए जाने पर मौका हाथ से निकल सकता है. आइए जानते हैं कौन से बैंक क्या ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं.

देश में नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक में 546 दिनों से लेकर 1111 दिनों की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.5% ब्याज मिल रहा है. इसी तरह, बैंक में 1 साल की एफडी पर 7.50% ब्याज, 3 साल की एफडी पर 9.50% और टैक्स सेविंग एफडी पर 6.75% ब्याज मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:- लाखों कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा! 3 फीसदी बढ़ा डीए और तीन महीने का एरियर भी, कितनी आएगी अक्‍टूबर की सैलरी?

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरह यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में भी सीनियर सिटिजन एफडी पर 9.5 फीसदी सालाना दर से ब्याज मिल रहा है. हालांकि बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए निवेशकों को 1001 दिनों की एफडी लॉक करनी होगी. बैंक अपने 1 साल की एफडी पर 8.35% ब्याज, 3 साल और 5 साल की एफडी पर 8.65% ब्याज दे रहा है. इसी तरह बाकी बैंक भी विभिन्न टेन्योर वाले एफडी पर बेहतर रिटर्न दे रहे हैं.

बैंक का नामसीनियर सिटिजन एफडी पर सालाना ब्याज दर
कहां मिलेगा सबसे अधिक ब्याज1 साल की एफडी पर ब्याज(%)3 साल की एफडी पर ब्याज (%)5 साल की एफडी पर ब्याज (%)
ब्याज (%)टेन्योर
स्मॉल फाइनेंस बैंक
AU Small Finance Bank8.5018 months7.758.007.75
Equitas Small Finance Bank8.75444 days8.608.507.75
ESAF Small Finance Bank8.752 years to less than 3 years6.507.256.75
Jana Small Finance Bank8.75365 days to 1095 days8.758.757.75
NorthEast Small Finance Bank9.50546 days to 1111 days7.509.506.75
Suryoday Small Finance Bank9.10Above 2 years to 3 years7.359.108.75
Ujjivan Small Finance Bank8.7512 months8.757.707.70
Unity Small Finance Bank9.501001 days8.358.658.65
Utkarsh Small Finance Bank9.102 years to 3 years; 1500 days8.609.108.35
प्राइवेट बैंक
Axis Bank7.7515 months to less than 2 years; 5 years to 10 years7.207.607.75
Bandhan Bank8.551 year8.557.756.60
City Union Bank8.00333 days7.256.756.50
CSB Bank7.75401 days5.506.256.25
DBS Bank8.00376 days to 540 days7.507.007.00
DCB Bank8.5519 months to 20 months7.608.057.90
Federal Bank7.9050 months ; 777 days7.307.507.25
HDFC Bank7.904 Year 7 Months (55 months)7.107.507.50
ICICI Bank7.8015 months to less than 18 months7.207.507.50
IDFC First Bank8.25400 days to 500 days7.007.307.25
IndusInd Bank8.251 year to 2 years8.257.757.75
Jammu & Kashmir Bank7.501 year to less than 3 years7.507.257.00
Karur Vysya Bank8.10760 days – Special Deposit7.407.407.40
Karnataka Bank8.00375 days7.857.007.00
Kotak Mahindra Bank7.90390 days to less than 23 months7.607.606.70
RBL Bank8.60500 days8.008.007.60
SBM Bank India8.75Above 18 months to less than 2 years 3 days7.557.808.25
South Indian Bank7.75400 days7.207.206.50
Tamilnad Mercantile Bank8.00400 days7.507.007.00
YES Bank8.5018 months7.758.008.00
सरकारी बैंक
Bank of Baroda7.80400 days – Bob Utsav7.357.657.40
Bank of India7.80400 days7.307.256.75
Bank of Maharashtra7.75777 days7.257.007.00
Canara Bank7.75444 days7.357.307.20
Central Bank of India7.95444 days7.357.257.00
Indian Bank7.801 year to 375 days6.606.756.75
Indian Overseas Bank7.80444 days7.607.007.00
Punjab National Bank7.75400 days7.307.507.00
Punjab & Sind Bank7.80666 days6.806.506.50
State Bank of India7.75444 days – Amrit Vrishti7.307.257.50
Union Bank of India7.90333 days7.307.207.00
Source: Paisabazaar.com
Interest rates as of 16th October 2024

ये भी पढ़ें:- Firecracker Insurance: दिवाली के लिए सिर्फ 9 रुपये में इंश्योरेंस, खुशियों के त्योहार को मनाएं टेंशन फ्री, वैलिडिटी, कवरेज समेत हर डिटेल

इन दिनों बैंकों में विभिन्न अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरें काफी बेहतर हैं. ऐसे में अभी सीनियर सिटीजन्स एफडी में निवेश फायदे का सौदा हो सकता है. लॉन्ग-टर्म एफडी में निवेश करने से सीनियर सिटिजन अपनी सेविंग को सुरक्षित रखते हुए गारंटीड रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top