All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

नागपुर दक्षिण पश्चिम से फडणवीस, कामठी से बावनकुले, महाराष्ट्र की पहली लिस्ट में बीजेपी ने उतारे 99 उम्मीदवार

Maharashtra Vidhansabha Chunav: इसमें 99 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस नागपुर साउथ वेस्ट से, राज्य भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले कामठी से, मंत्री गिरीश महाजन के नाम भी शामिल हैं. 

BJP First List of 99 Candidate: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 99 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस नागपुर साउथ वेस्ट से, राज्य भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले कामठी से, मंत्री गिरीश महाजन जामनेर से, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बल्लारपुर से, श्रीजया अशोक चव्हाण भोकर से, आशीष शेलार वांद्रे वेस्ट से, मंगल प्रभात लोढ़ा मालाबार हिल से चुनाव लड़ेंगे. कोलाबा से राहुल नार्वेकर, सतारा से छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले के नाम शामिल

ये भी पढ़ें:-  झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, धनवार से बाबूलाल मरांडी, सरायकेला से चंपई सोरेन को मिला टिकट

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगी मुहर

असल में लिस्ट को लेकर बीजेपी की तरफ से जारी प्रेस नोट में लिखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक जगत प्रकाश नड्‌डा की अध्यक्षता में 16.10.2024 को सम्पन्न हुई. बैठक में पीएम मोदी जी, राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए निम्नलिखित नार्मों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.

ये भी पढ़ें:-  7 October PM Modi: आज का दिन कभी नहीं भूलते होंगे पीएम नरेंद्र मोदी, शाह ने लिखा ‘इस यात्रा का साक्षी हूं’

पहली लिस्ट में 99 नाम सामने आए

बता दें कि अभी बुधवार को ही भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है. इसी में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई और मुहर भी लगी है. जानकारी के मुताबिक उस समय सूत्रों ने बताया था कि इस बैठक में कुल 110 नाम तय किए हैं. हालांकि पहली लिस्ट में 99 नाम सामने आए हैं. वैसे भी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है.

ये भी पढ़ें:-  Maharashtra Chunav: न घर के, न घाट के… लगातार कमजोर पड़ रहे उद्धव ठाकरे, अब निपटाने पर तुली कांग्रेस!

बीजेपी महायुति गठबंधन के साथ 

महाराष्ट्र में बीजेपी महायुति गठबंधन के साथ है जिसमें शिवसेना और एनसीपी अजित पवार भी शामिल है. खास बात रही कि बुधवार को ही महायुति की तीनों पार्टियों के बड़े नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने बीच अमित शाह के साथ बैठक की थी. इस बैठक में सीट बंटवारे पर भी चर्चा की गई, ऐसी जानकारी सामने आई थी. फिलहाल बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top