All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

विरोध प्रदर्शन से सुलग उठा पाकिस्तान, सरकार ने स्कूलों को ही बंद करने का आदेश दे दिया

Pakistan News: पंजाब सूबे के कई शहरों में सोमवार से ही हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि लाहौर के ‘पंजाब कॉलेज फॉर विमेन’ में एक छात्रा के साथ सुरक्षा गार्ड द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया.

Protests in Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब सूबे में एक निजी कॉलेज के परिसर में हुई कथित दुष्कर्म की घटना के खिलाफ छात्रों के बढ़ते विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पंजाब सरकार ने सूबे के सभी शैक्षणिक संस्थानों को तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है और अबतक 600 से अधिक छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. मरियम नवाज की अगुवाई वाली सरकार ने सभी प्रकार की सार्वजनिक सभाओं पर रोक लगा दिया है. 

ये भी पढ़ें:- Us Election: ट्रंप क्‍या कमला हैर‍िस को हरा पाएंगे? जान‍िए क्‍या कह रहा है सट्टा बाजार, बदल गया सारा खेल

यह कदम छात्रों के विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करने और जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा शुक्रवार की नमाज के बाद ‘न्यायपालिका की स्वतंत्रता’ के लिए किए प्रस्तावित प्रदर्शनों का मुकाबला करने के लिए उठाया गया है. पंजाब सरकार ने घोषणा की, ‘‘सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय शुक्रवार से रविवार तक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:- India-Canada Tension: जरा भी बर्दाश्त नहीं… भारत से पंगा लेने चले थे जस्टिन ट्रूडो, घर में ही खटिया हो गई खड़ी, अब पलटेगा पासा?

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने हिंसक प्रदर्शनों के सिलसिले में पूरे प्रांत में 600 से अधिक छात्रों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए कई छात्रों को उनके अभिभावकों से हलफनामा लेने के बाद रिहा कर दिया गया है. दूसरी ओर, अभिभावकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने छात्रों के खिलाफ बल का प्रयोग किया, जिससे दर्जनों छात्र घायल हो गए. उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस छात्रों के साथ कठोर अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है. 

ये भी पढ़ें:- भारत की धरती पर ताइवान ने ऐसा क्‍या किया? बिलबिला उठा चीन, फिर जमकर उगला जहर

इस घटना के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन में कम से कम 50 छात्रा घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. इस बीच, मरियम नवाज ने कहा कि बलात्कार की कथित घटना का कोई सबूत नहीं मिला है और यह ‘‘फर्जी खबर’’ है. संघीय जांच एजेंसी की साइबर अपराध शाखा ने कथित ‘दुष्कर्म की खबर’ फैलाने के लिए कुछ वरिष्ठ पत्रकारों, वकीलों, टिकटॉकर्स की गिरफ्तारी के लिए सूबे में छापेमारी की कार्रवाई की है. कथित दुष्कर्म की घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने के आरोप में 38 वरिष्ठ पत्रकारों और टिकटॉकर्स के खिलाफ प्राथमिकी में दर्ज की गई है. pti

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top