All for Joomla All for Webmasters
फोटो

सोनाक्षी-जहीर इकबाल ही नहीं, ये 6 कपल भी मना रहे पहला करवा चौथ, 1 हीरो तो दूसरी पत्नी के साथ कर रहा सेलिब्रेट

टीवी हो या फिल्म इंडस्ट्री, अपनी अदाकारी और ग्लैमर से लोगों दिल जीतने वाली एक्ट्रेस-एक्टर भले ही कितने मॉडर्न हो जाए, लेकिन अपने ट्रेडिशन और त्यौहारों को मनाना नहीं भूलते. बल्कि हर छोटे-छोटे त्यौहार और दिनों को सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में करवा चौथ जैसे त्यौहार को कोई कैसे छोड़ सकता है.

Karwa Chauth 2024: बरसों से आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड और सेलेब्स भी करवा चौथ मनाते आ रहे हैं. इस बार कई बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस-एक्टर पहली बार करवा चौथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्ट्रेस पहली बार पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रख रही हैं. कौन हैं ये टीवी-बॉलीवुड सेलेब्स आइए जानते हैं… (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

02

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी पहली बार करवा चौथ सेलिब्रेट करेंगी. उन्होंने इस साल 23 जून को एक्टर और लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी की थी. दोनों शादी को लेकर काफी ट्रोल हुए थे. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

03

ANant Ambani Radhikha Merchant

मुकेश अंबानी-नीता अंबानी बहू राधिका मर्चेंट शादी के बाद पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. वह पति अनंत अंबानी की लंबी उम्र के लिए मनोकामना करेंगी. राधिका और अनंत ने इस साल 12 जुलाई को 7 फेरे लिए थे. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

04

Kriti Kharbanda Pulkit Samrat

कृति खरबंदा ने 15 मार्च को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट से शादी की. दोनों का पहला करवा चौथ है. हालांकि यह पुलकित की दूसरी शादी है. इससे पहले पुलकित ने श्वेता रोहिरा से शादी की थी. यह शादी मात्र 1 साल चली थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

05

Tapsee Pannu Mathias Boe

तापसी पन्नू भी करवा चौथ को पहली बार सेलिब्रेट करेंगी. उन्होंने डेनमार्क रहने वाले एथलीट मैथियास बो के साथ सीक्रेट मैरिज की थी. दोनों ने उदयपुर में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

06

Rakul PReet Singh Jackie Bhagnani

कृति खरबंदा ने 15 मार्च को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट से शादी की. दोनों का पहला करवा चौथ है. हालांकि यह पुलकित की दूसरी शादी है. इससे पहले पुलकित ने श्वेता रोहिरा से शादी की थी. यह शादी मात्र 1 साल चली थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

07

Ira khan Karwa Chauth

आमिर खान की बेटी आइरा खान और नुपुर शिखरे से इस साल 3 जनवरी को शादी की. यह शादी बहुत ही अलग अंदाज में हुई थी. शादी के बाद नुपुर और आइरा का पहला करवा चौथ है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

08

Surbhi Chandana karan Sharma Karwa Chauth

सुरभि चंदना ने बिजनेसमैन और लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी की. सुरभि और करण ने 13 साल की शादी के बाद इस साल 2 मार्च को जयपुर में शादी की. कपल का पहला करवा चौथ है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top