8th Pay Commission: जल्द ही 8वें वेतन आयोग का ऐलान हो सकता है। अगले पांच महीनों में 8वां वेतन आयोग पर घोषणा होने की संभावना है। हालांकि अभी इस पर कोई अपडेट नहीं है। मगर यदि सरकार 8वें वेतन आयोग को लागू करती है तो फिर मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रु से बढ़कर 34,560 रु हो जाएगी। वहीं इससे पेंशनभोगियों को भी फायदा होगा, क्योंकि उनकी पेंशन में इजाफा होगा। दरअसल आम तौर पर हर 10 साल में नया वेतन आयोग आता है। इसलिए 2025 में 8वें वेतन आयोग के लागू होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- जमा पैसे पर 8.25% तक ब्याज दे रहा यह बैंक, ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी
बजट 2025 में हो सकता है ऐलान (Budget 2025)
संभावना है कि सरकार बजट 2025 में 8वें वेतन आयोग पर ऐलान सकती है। बजट में ऐलान के बाद इसे लागू करने कई महीने लगते हैं। जैसे कि 7वें वेतन आयोग को रिपोर्ट तैयार करने में 18 महीने से ज्यादा लग गए थे। वहीं 7वां वेतन आयोग जनवरी 2016 से लागू हुआ था।
ये भी पढ़ें:- इस बैंक ने सेविंग अकाउंट पर दिया बड़ा झटका, अब जमा पैसे पर मिलेगा कम ब्याज
फिटमेंट फैक्टर पर मिलेगी राहत?
छठे से 7वें वेतन आयोग में कर्मचारी यूनिट्स ने फिटमेंट फैक्टर 3.68 करने की मांग की थी। मगर इसे 2.57 किया गया। दरअसल फिटमेंट फैक्टर वेतन और पेंशन की कैलकुलेशन में काफी अहम होता है।
ये भी पढ़ें:- Best FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं सबसे अधिक ब्याज, निवेश का सही मौका
बढ़ गया महंगाई भत्ता (DA Hike 2024)
इस बीच केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने जुलाई-दिसंबर के लिए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाया है। इसमें 3% की बढ़ोतरी की गई है। इससे DA बढ़कर 53% हो गया है। वहीं पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) बढ़ा है।
यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू है। यानी कर्मचारियों और पेंशनर्स को तीन महीने का एरियर भी दिया जाएगा। दिवाली से पहले ये बड़ा ऐलान है।