All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Deepak Builders IPO: 21 अक्टूबर को खुलेगा 260 करोड़ का IPO, लेटेस्ट GMP से कंपनी के कारोबार तक पूरी डिटेल

IPO

Deepak Builders & Engineers IPO: कंस्ट्रक्शन कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का आईपीओ 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 260.04 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 23 अक्टूबर तक निवेश का मौका रहेगा। आईपीओ के लिए प्रति शेयर 192-203 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 78 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को हो सकता है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 28 अक्टूबर को होगी।

ये भी पढ़ें:- Diwali 2024 Muhurat Trading: NSE ने किया मुहूर्त ट्रेडिंग का ऐलान, जानिए किस दिन, कितने बजे होगी ट्रेडिंग

Deepak Builders IPO से जुड़ी डिटेल

IPO से कंपनी 260.04 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस इश्यू में 217.21 करोड़ रुपये के 1.07 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 42.83 करोड़ रुपये के 21 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। इस पब्लिक इश्यू के लिए फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है। Kfin Technologies Limited रजिस्ट्रार है।

Deepak Builders IPO का लेटेस्ट GMP

दीपक बिल्डर्स के आईपीओ को ग्रे मार्केट से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में आज 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 263 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 29.56 फीसदी का मुनाफा होगा।

ये भी पढ़ें:- Upcoming IPOs: अगले हफ्ते खुलेंगे 3 मेनबोर्ड और 5 SME आईपीओ, बैंक में पैसे रखकर रहें तैयार

Deepak Builders ने एंकर निवेशकों से जुटाए 78 करोड़

कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 78 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स को 203 रुपये प्रति शेयर के प्राइस पर 38,42,939 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया है। एंकर बुक में सबसे बड़ा इनवेस्टर Neomile Growth Fund रहा, जिसने 30 करोड़ रुपये में 14.77 लाख शेयर खरीदे। इसके बाद Citadel Capital Fund ने 20 करोड़ रुपये में 9.85 लाख शेयर खरीदे। Saint Capital Fund, Zeal Global Opportunities Fund और Elite Capital Fund ने 28 करोड़ रुपये में 13.8 लाख शेयरों की खरीद की।

Deepak Builders IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

​दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के प्रमोटर दीपक कुमार सिंघल और सुनीता सिंघल हैं। कंपनी एडमिनिस्ट्रेटिव, इंस्टीट्यूशनल और इंडस्ट्रियल बिल्डिंग्स, हॉस्पिटल, स्टेडियम, रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स और अन्य निर्माण गतिविधियों में विशेषज्ञता रखती है। जून 2024 तक इसकी ऑर्डर बुक 1,380.4 करोड़ रुपये थी, जिसमें से 66 प्रतिशत प्रोजेक्ट रेलवे सेगमेंट से हैं।

कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इसके अलावा 111.96 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों पर और बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

ये भी पढ़ें:- Waaree Energies IPO: लिस्टिंग पर डबल हो सकता है पैसा! ग्रे मार्केट में लगातार भाग रहा शेयर; 21 अक्टूबर को ओपनिंग

Deepak Builders का कारोबार और फाइनेंशियल

सितंबर 2017 में बनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। यह एडमिनिस्ट्रेटिव, इंस्टीट्यूशनल और इंडस्ट्रियल बिल्डिंग्स, हॉस्पिटल्स, स्टेडियम्स, रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स इत्यादि बनाती है। इसका बिजनेस तीन हिस्से में बांटा जा सकता है- कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स बिजनेस, इंफ्रा प्रोजेक्ट बिजनेस और प्रोडक्ट्स की बिक्री। इसने चार राज्यों- पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और जो यूनियन टेरिटरीज- चंडीगढ़ और दिल्ली एनसीआर में कंस्ट्रक्शन और इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। जून 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसका ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2024 में 138.04 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023 में 111.27 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022 में 165.79 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में 71.96 करोड़ रुपये था।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 17.66 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 21.4 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 60.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 19 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 516.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसे 14.21 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 106.34 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top