नई दिल्ली: किसी भी बैंक के सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरें पूर्व निर्धारित होती हैं, जिन्हें प्रत्येक तिमाही पर जोड़ा जाता है. वहीं, ब्याज की गणना रोजना के बचे बैलेंस पर की जाती है. सेविंग बैंक अकाउंट में एफडी की तहत कोई मैच्योरिटी टेन्योर नहीं होता है. दरअसल, सेविंग अकाउंट नियमित बचत और तरलता के लिए होता है. आप बिना किसी दंड या शुल्क के किसी भी समय पैसा जमा करते हैं और निकाल भी सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI), दिग्गज निजी बैंक HDFC Bank और निजी बैंक ICICI Bank अपने सेविंग अकाउंट पर कितने प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें:- 8th Pay Commission: जल्द आ सकता है 8वां वेतन आयोग, 34560 रु हो जाएगी न्यूनतम बेसिक सैलरी
SBI सेविंग अकाउंट रेट्स
सर्वाजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (SBI) 10 करोड़ रुपये तक की राशि वाले सेविंग अकाउंट पर 2.70 प्रतिशत और 10 करोड़ रुपये से अधिक बैलेंस वाले अकाउंट पर 3 प्रतिशत का ब्याज देता है. यह दरें 15 अक्टूबर 2022 से लागू हैं.
ये भी पढ़ें:- Best FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं सबसे अधिक ब्याज, निवेश का सही मौका
HDFC Bank बचत खाता ब्याज दरें
वहीं, देश का सबसे बड़ा ऋणदाता HDFC Bank 50 लाख रुपये से कम बैलेंस वाले सेविंग अकाउंट पर 3 प्रतिशत ब्याज देता है, जबकि 50 लाख रुपये से अधिक बैलेंस वाले अकाउंट पर 3.50 प्रतिशत रिटर्न मिलता है. ये दरें 6 अप्रैल, 2022 से लागू हैं.
ICICI Bank
इसके बाद, आईसीआईसीआई बैंक 50 लाख रुपये से कम राशि वाले अकाउंट पर 3 प्रतिशत का सालाना ब्याज ऑफर करता है, जबकि 50 लाख रुपये से अधिक वाले बचत खाता पर ग्राहकों को 3.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है.
ये भी पढ़ें:- जमा पैसे पर 8.25% तक ब्याज दे रहा यह बैंक, ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी
PNB सेविंग अकाउंट ब्याज दरें
वहीं, पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 10 लाख रुपये से कम बैलेंस वाले बचत खाता पर 2.70 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है, जबकि 10 लाख से अधिक वाले खातों पर 2.75 रुपये का रिटर्न ऑफर कर रहा है. इसके अलावा 100 करोड़ रुपये से अधिक वाले सेविंग अकाउंट पर 3 फीसदी का ब्याज दे रहा है. ये दरें 1 जनवरी 2023 से लागू हैं.