All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते खुलेंगे 3 मेनबोर्ड और 5 SME आईपीओ, बैंक में पैसे रखकर रहें तैयार

IPO

IPO Next Week: अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में काफी हलचल देखने मिलेगा. इस दौरान 3 मेनबोर्ड और 5 एसएमई आईपीओ शेयर बाजार में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. ऐसे में बैंक में पैसे रखकर तैयार रहें.

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में हलचल देखने को मिलेगा. सोमवार 21 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में 3 मेनबोर्ड आईपीओ और 5 एसएमई कंपनियों के इश्यू निवेशकों के लिए खुलेंगे. मेनबोर्ड सेगमेंट में वारी एनर्जीज (Waaree Energies IPO), दीपक बिल्डर्स (Deepak Builders IPO) और गोदावरी बायोरिफाइनरीज के आईपीओ (Godavari Biorefineries IPO) और एसएमई सेगमेंट में प्रीमियम प्लास्ट (Premium Plast IPO), डानिश पॉवर (Danish Power IPO), यूनाइटेड हीट ट्रांसफर (United Heat Transfer IPO), ओबीएससी परफेक्शन (OBSC Perfection IPO) और उषा फाइनेंशियल सर्विसेज (Usha Financial Services IPO) जैसी कंपनियों के इश्यू 21 से 25 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. इन नए इश्यू के जरिए कंपनियों का लगभग 5550 करोड़ जुटाने का प्लान है. अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे इश्यू के बारे में यहां एक-एक कर डिटेल पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-  आ रहा है Afcons Infrastructure IPO, 25 अक्टूबर को होगा ओपन, ₹5430 करोड़ जुटाने की तैयारी

Waaree Energies IPO

वारी एनर्जीज का आईपीओ 21 अक्टूबर को खुल रहा है. आईपीओ की कुल साइज 4,321.44 करोड़ रुपये की है. कंपनी ने इस इश्यू के लिए प्राइस बैंक 1,427 से 1,503 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये इश्यू 21 से लेकर 23 अक्तूबर तक खुला रहेगा. इस बीच निवेशक बोली लगा सकेंगे. निवेशक एक लॉट में 9 शेयर्स के लिए बोली लगा सकेंगे. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम इनवेस्टमेंट अमाउंट 13527 रुपये है. शेयरों का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को होगा और 28 अक्टूबर को NSE और BSE पर इन शेयरों की लिस्टिंग होगी. इस पब्लिक ऑफरिंग में 3600 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि 721.44 करोड़ रुपये के शेयर OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे.

कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल ओडिशा में 6 गिगावाट की मैन्युफैक्चरिंग प्लान बनाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए प्रस्तावित है. वारी एनर्जीज भारत में सबसे बड़ा सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माता है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता जून 2024 तक 12 गीगावाट है. वित्त वर्ष 2024 में, कंपनी की भारत में सभी घरेलू सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माताओं में दूसरी सबसे अच्छी ऑपरेशन इनकम रही. एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और आईटीआई कैपिटल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

ये भी पढ़ें:- Axis Bank के शेयरों में शानदार तेजी, तिमाही नतीजे के बाद 5 फीसदी चढ़ा स्टॉक

Deepak Builders IPO

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का आईपीओ 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इश्यू की कुल साइज 260.04 करोड़ रुपये की है. कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 192 से 203 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 21 से 23 अक्टूबर तक खुला रहेगा. इस बीच निवेशक बोली लगा सकेंगे. निवेशक एक लॉट में 73 शेयर्स के लिए बोली लगा सकेंगे. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम इनवेस्टमेंट अमाउंट 14819 रुपये है. शेयरों का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को होगा और 28 अक्टूबर को NSE और BSE पर इन शेयरों की लिस्टिंग होगी. इस पब्लिक ऑफरिंग में 217.21 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि 42.83 करोड़ रुपये के शेयर OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे.

बीते हफ्ते फाइल दायर किए गए ड्राफ्ट में बताया गया है कि कंपनी आईपीओ से जुटाए गए 95 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट को पूरा करने और 30 करोड़ रुपये कर्ज के भुगतान के लिए उपयोग करेगी. इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा.

दीपक बिल्डर्स एक एकीकृत इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी है, जो प्रशासनिक और संस्थागत भवनों, अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों, औद्योगिक भवनों, ऐतिहासिक स्मारक परिसर, स्टेडियम और खेल परिसर, और आवासीय परिसरों के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है.

ये भी पढ़ें:- Diwali Stocks: इस दिवाली ये 6 शेयर भर देंगे झोली, ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने जारी की लिस्ट

Godavari Biorefineries IPO

गोदावरी बायोरिफाइनरीज का आईपीओ 23 अक्टूबर को खुल रहा है. आईपीओ की साइज 554.75 करोड़ रुपये की है. कंपनी ने अपने 555 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड प्रति शेयर 334 से 352 रुपये तय किया है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये इश्यू 23 से 25 अक्टूबर तक खुला रहेगा. इस बीच निवेशक बोली लगा सकेंगे. निवेशक एक लॉट में 42 शेयर्स के लिए बोली लगा सकेंगे. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम इनवेस्टमेंट अमाउंट 14784 रुपये है. एंकर इनवेस्टर्स एक दिन पहले यानी 22 अक्टूबर से बोली लगा सकेंगे. शेयरों का फाइनल अलॉटमेंट 28 अक्टूबर को होगा और 30 अक्टूबर को BSE, NSE पर इन शेयरों की लिस्टिंग होगी.

इस पब्लिक ऑफरिंग में 325.00 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि 229.75 करोड़ रुपये के शेयर OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. फ्रेश इश्यू से मिले पैसे में से 240 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए उपयोग किए जाएंगे, और शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए अलॉट की जाएगी. बता दें कि जून 2024 तक, गोदावरी बायोरिफाइनरीज का कंसोलिडेटेड ऋण 748.9 करोड़ रुपये था. आईपीओ का प्रबंधन इक्विरस कैपिटल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स कर रहे हैं, जबकि लिंक इंटाइम इंडिया रजिस्ट्रार के रूप में कार्य कर रही है.

ये 5 नए SME आईपीओ भी खुलेंगे

  • Premium Plast IPO – कुल साइज – 26.20 करोड़ रुपये
  • Danish Power IPO – कुल साइज – 197.90 करोड़ रुपये
  • United Heat Transfer IPO – कुल साइज – 30.00 करोड़ रुपये
  • OBSC Perfection IPO – कुल साइज – 66.02 करोड़ रुपये
  • Usha Financial Services IPO – कुल साइज – 98.45 करोड़ रुपये

इसके अलावा अगले हफ्ते हुडई इंडिया (Hyundai India) समेत 2 अन्य कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग भी शेयर बाजार में होनी है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही आईपीओ बाजार के लिए अच्छी नजर आ रही है. इस दौरान 26 कंपनियां 72,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी की प्रतीक्षा कर रही हैं. इसके अलावा अन्य 55 कंपनियां भी लगभग 89,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी से अप्रूवल मिलने का इंतजार कर रही हैं. बताया जा रहा है कि किसी भी अप्रत्याशित घटना के बिना चालू वित्त वर्ष आईपीओ के लिए रिकॉर्ड साबित हो सकता है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top