All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

दिवाली से पहले चांदी मे तूफानी तेजी, सोने मे भी मामूली बढ़त, जाने 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड प्राइस

gold

नई दिल्ली: जैसे जैसे दिवाली नजदीक आ रही है, सोने -चांदी की मांग मे भारी तेजी देखी जाती है, जिससे भाव भी बढ़ने लगते हैं. आज 21 अ‍क्टूबर को सोने मे मामूली उछाल और चांदी के भाव मे तूफानी तेजी देखी जा रही है. आज सोना लगभग 491 रूपये तेज होकर 78076 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और चांदी लगभग 2600 रूपये कमजोर होकर 98224 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.

ये भी पढ़ें:-  Edible Oil Prices: सरसों, सोयाबीन, मूंगफली समेत कई तेल-तिलहन की थोक कीमतों में गिरावट, ये हैं नए भाव

MCX पर गोल्ड सिल्वर की ताजा स्थिति

आज 5 दिसम्बर की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 78077 प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ और सुबह 10:20 बजे तक 97923 लाख के ग़ोल्ड के ऑर्डर बुक हो चुके हैं . साथ ही 5 फरवरी वायदा डिलीवरी वाला सोना 78564 रूपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन होकर खबर लिखे जाने तक 2349 लाट्स के गोल्ड का ट्रेड हो चुका था जिसकी कीमत 4860 लाख थी.

मल्टी कमोडिटी बाजार में 5 दिसम्बर वाली चांदी 97190 रूपये प्रति किलोग्राम के भाव पर ओपन हुई और 98224 प्रति किलोग्राम के हाई को टच किया है. वहीं 5 मार्च वाली चांदी 100003 रूपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई और 100336 पर ट्रेड कर रही है. 5 मई की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 1002041 प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई और 101983 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

ये भी पढ़ें:- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरा कच्चे तेल का भाव; क्या बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम, यहां जानें

इस रेट पर बंद हुआ था सोना

इससे पहले 18 अक्टूबर को MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में 5 दिसम्बर की डिलीवरी वाला गोल्ड 77749 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था जबकि 5 फरवरी वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 78234 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

18 अक्टूबर को MCX पर 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 95042 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी. इसके अलावा 5 मार्च 2025 की वायदा चांदी 97660 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर क्लोज हुई थी.

ये भी पढ़ें:- 75 रुपये किलो वाला प्याज दीपावली से पहले मिलेगा 35 रुपये किलो, ‘कांदा एक्सप्रेस’ लेकर आई 1,600 टन प्याज!

दिल्ली व अन्य शहरों में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत

21 अक्टूबर 2024 को भारत के विभिन्न शहरों में सोने की कीमतें इस प्रकार थीं. दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 72,920 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 79,560 रुपये थी. मुंबई में 22 कैरेट का मूल्य 72,790 रुपये और 24 कैरेट का 79,410 रुपये रहा. अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 72,820 रुपये और 24 कैरेट 79,460 रुपये का रहा.

चेन्नई, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु, भुवनेश्वर और हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 72,790 रुपये और 24 कैरेट की 79,410 रुपये रही.

लखनऊ, जयपुर और पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत 72,920 रुपये, 72,920 रुपये और 72,820 रुपये क्रमशः थी जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत लखनऊ और जयपुर में 79,560 रुपये और पटना में 79,460 रुपये थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top