एचडीएफसी बैंक बोर्ड ने अपनी सब्सिडरी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के 12,500 करोड़ रुपये के आईपीओ को मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें:- Diwali 2024 Muhurat Trading: NSE ने किया मुहूर्त ट्रेडिंग का ऐलान, जानिए किस दिन, कितने बजे होगी ट्रेडिंग
मुंबई. अगर आप आईपीओ में निवेश करते हैं तो आपको पैसा कमाने का एक अच्छा अवसर मिलने वाला है. दरअसल देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने अपनी सब्सिडरी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज से संबंधित 10,000 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (OFS) समेत 12,500 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री को मंजूरी दे दी है. एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के 10 रुपये अंकित मूल्य के इक्विटी शेयरों की इतनी संख्या के लिए होगी, जो कुल मिलाकर 12,500 करोड़ रुपये तक होगी, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 10,000 करोड़ रुपये तक का ओएफएस शामिल है.
ये भी पढ़ें:- Deepak Builders IPO: 21 अक्टूबर को खुलेगा 260 करोड़ का IPO, लेटेस्ट GMP से कंपनी के कारोबार तक पूरी डिटेल
HDFC बैंक की कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी
प्रस्तावित आईपीओ की कीमत और अन्य विवरण सक्षम निकाय द्वारा नियत समय में निर्धारित किए जाएंगे. प्रस्तावित आईपीओ के बाद एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक की अनुषंगी कंपनी बनी रहेगी. एचडीएफसी बैंक के पास गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में 94.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें:- Waaree Energies IPO: लिस्टिंग पर डबल हो सकता है पैसा! ग्रे मार्केट में लगातार भाग रहा शेयर; 21 अक्टूबर को ओपनिंग
बता दें कि इससे पहले बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ ने निवेशकों की जबरदस्त कमाई कराई थी. इस इश्यू में पैसा लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग के दिन 125 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला था. पिछले कुछ सालों में आईपीओ को लेकर निवेशकों के बीच क्रेज बढ़ा है. वहीं, कुछ चुनिंदा पब्लिक इश्यू ने लोगों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. इनमें टाटा टेक्नोलॉजी और बजाज हाउसिंग फाइनेंस समेत कई कंपनियों के नाम शामिल हैं.
(डिस्क्लेमर: आईपीओ और शेयरों में पैसा लगाना बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)