MK Stalin Statement on Population: आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के बाद अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जनसंख्या को लेकर बड़ी बात कही है. एमके स्टालिन ने एक कार्यक्रम में कहा है कि नवविवाहितों के लिए अब 16 बच्चे पैदा करने का समय आ गया है.
ये भी पढ़ें:- इस देश में भारतीय UPI से कर सकेंगे पेमेंट, सर्विस शुरू करने का ऐलान
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई में हिंदू धार्मिक और बंदोबस्ती बोर्ड की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम स्टालिन ने यह बयान दिया. दरअसल, सीएम एमके स्टालिन एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहां 31 जोड़ों का विवाह हुआ था. इस दौरान उन्होंने कहा कि शायद अब समय आ गया है कि जोड़े 16 तरह की संपत्ति के बजाय 16 बच्चे पैदा करें.
ये भी पढ़ें:- Isha Ambani को मिला ‘आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’, इवेंट में स्टाइलिश अंदाज में एंट्री लेकर लूटी लाइमलाइट
बताया 16 संपत्ति प्राप्त करने का मतलब
एमके स्टालिन ने अपने भाषण के दौरान कहा कि पहले बुजुर्ग नवविवाहित जोड़ों को 16 तरह की संपत्ति प्राप्त करने का आशीर्वाद देते थे. शायद अब समय आ गया है कि 16 तरह की संपत्ति के बजाय 16 बच्चे पैदा किए जाएं. उन्होंने आगे कहा, “जब बड़े-बुजुर्ग कहते थे कि तुम 16 संतानें प्राप्त करो और समृद्ध जीवन जियो, तो इसका मतलब 16 संतानें नहीं बल्कि 16 प्रकार की संपत्ति थी, जिसका उल्लेख लेखक विश्वनाथन ने अपनी पुस्तक में गाय, घर, पत्नी, संतान, शिक्षा, जिज्ञासा, ज्ञान, अनुशासन, भूमि, जल, आयु, वाहन, सोना, संपत्ति, फसल और प्रशंसा के रूप में किया है, लेकिन अब कोई भी आपको 16 प्रकार की संपत्ति प्राप्त करने का आशीर्वाद नहीं दे रहा है, बल्कि केवल पर्याप्त संतान होने और समृद्ध जीवन जीने का आशीर्वाद दे रहा है.”