All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Bagh Ka Hamla: मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने कर दिया हमला, घसीटते हुए ले गया आगे

Bagh Ka Hamla: वन रेंज अधिकारी घनश्याम चतुर्वेदी ने बताया कि बाघ ने खवासा वन रेंज में आदित्य चावरे नाम के युवक पर हमला किया और उसे घसीटते हुए करीब 150 मीटर तक ले गया.

ये भी पढ़ें VIDEO: बिना ड्राइवर सड़क पर दौड़ी जलती कार, मची अफरा-तफरी, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

Bagh Ka Hamla: वाइल्ड एनिमल्स के अटैक से जुड़ी खबरें अलग-अलग जगहों से आए दिन सामने आती हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश का है जहां बाघ के हमले में युवक की मौत हो गई. मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में शनिवार को एक बाघ ने मवेशी चरा रहे 22 वर्षीय एक युवक पर हमला कर दिया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पेंच और कान्हा बाघ अभयारण्यों को जोड़ने वाले वन गलियारे में हुई इस घटना में युवक की मौत हो गयी. वन रेंज अधिकारी घनश्याम चतुर्वेदी ने बताया कि बाघ ने खवासा वन रेंज में आदित्य चावरे नाम के युवक पर हमला किया और उसे घसीटते हुए करीब 150 मीटर तक ले गया.

युवक पर बाघ का हमला

उन्होंने बताया कि युवक और उसका भाई मवेशी चराने गए थे लेकिन आदित्य अपने भाई से दूर होकर जंगल में चला गया. अधिकारी ने बताया कि काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो उसे ढूंढने के लिए निकले लोगों ने आदित्य का खून से लथपथ शव जंगल में देखा. उन्होंने बताया कि वहां बाघ के पैरों और शव को घसीटने के निशान थे. चतुर्वेदी ने बताया कि आदित्य के परिवार को आठ लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी गई और वन अधिकारियों ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है.

ये भी पढ़ें– OMG! चाहकर भी पकड़ में नहीं आ रहा आदमखोर तेंदुआ, दहशत में जी रहे 20 गांवों के लोग

इससे पहले भालू के हमले से जुड़ी एक खबर सामने आई थी. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भालू के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने बताया था कि कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत छापरखोला गांव के जंगल में भालू के हमले में ईश्वर (38) की मौत हो गई थी. वह धनरास गांव का निवासी था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top