All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Edible Oil Prices: सरसों, सोयाबीन, मूंगफली समेत कई तेल-तिलहन की थोक कीमतों में गिरावट, ये हैं नए भाव

palm_oil

देश के थोक तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है। बताया जाता है कि खरीफ फसलों की आवक बढ़ने और शिकागो एक्सचेंज के कमजोर बंद होने के चलते ये गिरावट हुई है। इसके चलते सरसों, सोयाबीन, मूंगफली समेत तेल-तिलहन, कच्चे पामतेल, पामोलीन और बिनौला तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। एक दूसरा बड़ा कारण ये भी है कि सहकारी संस्था नाफेड की बिकवाली के जारी रहने के साथ साथ किसानों द्वारा अपना माल निकालने से सरसों तेल-तिलहन में गिरावट है।

ये भी पढ़ें:- 75 रुपये किलो वाला प्याज दीपावली से पहले मिलेगा 35 रुपये किलो, ‘कांदा एक्सप्रेस’ लेकर आई 1,600 टन प्याज!

आंकड़े क्या कहते हैं? 

तिलहन/तेलकीमत
सरसों तिलहन6,400-6,450 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली6,300-6,575 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)14,800 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली रिफाइंड तेल2,250-2,550 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल दादरी13,100 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी2,115-2,215 रुपये प्रति टिन
सरसों कच्ची घानी2,115-2,230 रुपये प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलिवरी18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली13,100 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर12,650 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला9,600 रुपये प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स-कांडला11,950 रुपये प्रति क्विंटल
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)12,200 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली13,325 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स- कांडला12,275 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
सोयाबीन दाना4,650-4,695 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज4,350-4,585 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का खल (सरिस्का)4,200 रुपये प्रति क्विंटल

ये भी पढ़ें:- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरा कच्चे तेल का भाव; क्या बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम, यहां जानें

लेकिन खुदरा कीमतों पर नहीं पड़ा असर 

थोक कीमतों में गिरावट के बावजूद इसका असर खुदरा कीमतों पर नहीं पड़ा। खुदरा कीमतें अभी भी स्थिर बनी हुईं हैं। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top