All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Renault Electric Bike: मोटर शो में दिखी रिनॉल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की झलक, कार बनाने वाली कंपनी के टू-व्हीलर की खासियत

Heritage Spirit Scrambler : कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी रिनॉल्ट ने हाल ही में एक मोटर शो में एक नए बाइक हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर को शोकेस किया, लेकिन यह मॉडल रिनॉल्ट के ब्रांड नाम से नहीं बेचा जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Mahindra Scorpio का Classic Boss Edition लॉन्च, एक्सेसरी पैक के साथ मिलेगा नया ब्लैक थीम

Renault showcases electric bike concept at Paris Motor Show: रिनॉल्ट दुनिया भर में अपनी उच्च गुणवत्ता वाली कारों के लिए जानी जाती है. भारत में भी, रिनॉल्ट की कारें बहुत लोकप्रिय हैं, खासकर अपनी कम कीमत और शानदार फीचर्स के कारण. कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी रिनॉल्ट को लोग कारों के लिए जानते हैं, लेकिन पेरिस मोटर शो में मौजूद लोग उस वक्त हैरान हो गए जब उन्होंने कंपनी के पवेलियन में एक बाइक खड़ी देखी. बाइक का नाम हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर (Heritage Spirit Scrambler) बताया जा रहा है. रिनॉल्ट के पवेलियन में खड़ी बाइक एक कॉन्सेप्ट मॉडल थी.

यूरोप की सड़कों पर जल्द ही इसकी प्रोडक्शन मॉडल नजर आएगी. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 23,450 यूरो के आसपास होगी. भारतीय करेंसी में ये वैल्यू लगभग 21.2 लाख रुपये के बराबर है. अपकमिंग बाइक को Annecy की स्टार्ट-अप कंपनी Ateliers HeritageBike ने डिजाइन किया है. बता दें कि फ्रांस में स्थानीय स्तर पर अधिक स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के मकसद से यह शोकेस आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ें:- SUV नेक्सॉन और ब्रेजा को टक्कर देगा स्कोडा कैलाश? जानें कीमत-फीचर्स और लॉन्च डेट

Heritage Spirit Scrambler: बाइक में मिलेंगी ये खूबियां

नाम से ही पता चल रहा है कि हेरिटेज स्पिरिट एक स्क्रैम्बलर है जिसमें निओ-रेट्रो डिज़ाइन एलीमेंट हैं. साल 1980 में आई स्क्रैम्बलर की डिजाइन से प्रेरित ये नई बाइक फ्यूचरिस्टिक थीम पर आधारित है हालांकि स्टाइलिंग में क्लासिक जैसी कई खूबियां इसमें देखने को नजर आ रही हैं. उदाहरण के लिए, फ्यूल टैंक का आकार पुराना लगता है, लेकिन इसकी लिवरी और ग्राफिक्स (livery and graphics) काफी अपडेटेड हैं.

Renault-Ateliers-Heritage

अन्य प्रमुख डिज़ाइन एलीमेंट में एक एकल-पीस सैडल (single-piece saddle) है जिसमें रिब्ड पैटर्न है, रेक्टेएंगुलर LED ब्रेक लैंप (rectangular LED brake lamp), ओव्युलर LED हेडलैंप (ovular LED headlamp), बार-एंड मिरर (bar-end mirrors), फ्रंट और रियर हिस्से में शॉर्ट फेंडर (short front and rear fenders) और 17 इंच के वायर-स्पोक व्हील नजर आते हैं जो नॉबी टायर (knobby tyres) से लैस हैं. बैटरी को चेसिस के भीतर रखा गया है, जो फ्रेम के लिए स्ट्रेस मेंबर के रूप में काम करती है.

ये भी पढ़ें:- Toyota Land Cruiser Prado साल 2025 में होगी लॉन्च, हाइब्रिड इंजन समेत मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर दो वेरिएंट्स – 50cc और 125cc में उपलब्ध है. बेस वेरिएंट को अधिकतम 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. यूरोप में 16 साल या उससे अधिक उम्र के राइडर्स के लिए AM ड्राइविंग लाइसेंस के लिए योग्य है. दरअसल यूरोपीय देशों में, 16 साल या उससे अधिक उम्र के लोग AM ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते हैं. यह लाइसेंस उन्हें दोपहिया वाहन जैसे कि स्कूटर, मोपेड, और छोटी बाइक चलाने की अनुमति देता है. दूसरी ओर, 125cc वेरिएंट को अधिकतम 99 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भगाया जा सकता है और इसकी कीमत 24,950 यूरो (लगभग 22.74 लाख रुपये) है. इस वेरिएंट को चलाने के लिए A1 लाइसेंस या B196 कार ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है.

Heritage-spirit-scrambler

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, बेस वेरिएंट में 4kW का मोटर है जो 240 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 3.2 kWh की बैटरी लगी है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किमी की रेंज देने का वादा करती है. टॉप वेरिएंट में 7kW का मोटर है जो 280 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस वेरिएंट में एक बड़ी 4.8 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top