All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अडाणी का सीमेंट बिजनेस हुआ और मजबूत! 8100 करोड़ में खरीदी एक और कंपनी, बिड़ला समहू को देंगे टक्‍कर

Adani Cement Business : गौतम अडाणी ने कुमार मंगलम बिड़ला के सीमेंट उद्योग को टक्‍कर देने के लिए एक और कंपनी खरीद ली है. अडाणी समूह की सीमेंट कंपनी अंबुजा ने ओरिएंट कंपनी में भी बड़ी हिस्‍सेदारी खरीदने का सौदा पक्‍का किया है.

ये भी पढ़ें – Zomato ने जारी किया Q2 रिजल्ट, 389% बढ़ा मुनाफा; ₹8500 करोड़ जुटाएगी कंपनी

नई दिल्‍ली. दिग्‍गज कारोबारी गौतम अडाणी का पूरा फोकस लग रहा सीमेंट बिजनेस पर ही चला गया है. तभी तो उन्‍होंने ताबड़तोड़ कंपनियां खरीदनी शुरू कर दी हैं. अब खबर आ रही है कि अडाणी समूह की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) ने ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (OCL) को भी खरीद लिया है. यह पूरा सौदा करीब 8,100 करोड़ रुपये में पूरा हुआ है. अडाणी समूह की रणनीति सीमेंट बाजार पर बिड़ला समूह के अल्‍ट्राटेक की बादशाहत खत्‍म करने की है, जो बाजार के करीब 55.49 फीसदी हिस्‍से पर अकेले कब्‍जा जमाए हुए है.

अंबुजा सीमेंट ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने ओरिएंट सीमेंट में 46.8 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदी है, जिसका सौदा 8,100 करोड़ रुपये में हुआ है. इसका फंड पूरी तरह कंपनी की ओर से जारी किया गया है और इसमें प्रमोटर्स के साथ कुछ शेयरधारकों की हिस्‍सेदारी भी शामिल है. इस कदम से अंबुजा सीमेंट की न सिर्फ बाजार हिस्‍सेदारी में उछाल आएगा, बल्कि उसे लॉजिस्टिक्‍स व प्रोडक्‍शन के लेवल पर भी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें – दिवाली से पहले बिना दुकान के खूब चलता ये धंधा, दिल्ली के इन थोक बाजार से खरीदो सस्ता सामान, फुटकर में खूब बेचो

अब कितनी उत्‍पादन क्षमता
अंबुजा सीमेंट के निदेशक करन अडाणी का कहना है कि इस सौदे से सीमेंट बिजनेस में नया मोड आएगा. हमें न सिर्फ अपना प्रोडक्‍शन लिमिट बढ़ाने का मौका मिलेगा, बल्कि बाजार में पहुंच भी बढ़ जाएगी. उन्‍होंने बताया कि अगले 2 साल में अंबुजा सीमेंट की उत्‍पादन क्षमता बढ़कर 3 करोड़ टन सालाना पहुंच जाएगी. इस अधिग्रहण के बाद कंपनी का लक्ष्‍य अगले कुछ साल में 10 करोड़ टन तक पहुंचने की है.

अब कितना बढ़ जाएगा मार्केट शेयर
करन अडाणी का कहना है कि ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण से हमारी पैन इंडिया पहुंच बढ़ जाएगी. इससे हमारी सीमेंट मार्केट में करीब 2 फीसदी हिस्‍सेदारी बढ़ जाएगी. ओसीएल ने हाल में सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्‍लांट के पास क्रशर मशीन लगाई है. ओरिएंट सीमेंट के चेयरमैन सीके बिरड़ा का कहना है कि अडाणी समूह के साथ हाथ मिलाने से हमारे बिजनेस को भी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें – Paytm Q2 Results: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, ऑपरेटिंग रेवेन्यू 11% बढ़ा, नतीजों के बाद शेयर में दिखा एक्शन

अडाणी समूह के पास कितनी कंपनियां
अडाणी समूह की सीमेंट कंपनी अंबुजा ने अपनी सब्सिडियरी एसीसी लिमिटेड के साथ पेन्‍ना सीमेंट इंडस्‍ट्रीज और सांघी इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड में भी बड़ी हिस्‍सेदारी खरीद ली है. आज अडाणी समहू के पास करीब 20 मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट है, जबकि 12 बल्‍क थर्मिनल हैं. अंबुजा अब अल्‍ट्राटेक के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top