घाटी में काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाया है। जिसमें श्रीनगर, गंदेरबल, बांदीपुरा, कुलगाम, बडगाम, अनंतनाग और पुलवामा समेत कई जिलों में छापेमारी की गई।
ये भी पढ़ें:- क्या होती है शेयर बाजार की मुहूर्त ट्रेडिंग ? 31 या 1 तारीख… दिवाली पर सिर्फ 1 घंटे मिलेगा कमाई का मौका, डेट और टाइम तय
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ खुफिया ब्रांच (सीआईके) ने बड़ी कार्रवाई की है। नए आतंकवादी संगठन के खात्मे के लिए घाटी में छापेमारी की है। काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर ने श्रीनगर, गंदेरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, बडगाम, अनंतनाग और पुलवामा सहित कई जिलों में छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ें:- इंतजार खत्म, सिंगापुर, दुबई और स्विट्जरलैंड…जेवर एयरपोर्ट से विदेशों के लिए जल्द उड़ेंगे विमान, आ गई ट्रायल रन की डेट
ऑपरेशन के दौरान नए बने आतंकवादी संगठन ‘तहरीक लबैक या मुस्लिम’ यानी टीएलएम के एक भर्ती मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, यह समूह लश्कर-ए-तैयबा का एक हिस्सा है। जिसे कथित तौर पर बाबा हमास नाम का एक पाकिस्तानी आतंकवादी हैंडलर चलाता है।