All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

दिल्ली सहित देश के कई CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

देश भर में कई CRPF स्कूलों को हॉक्स बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सोमवार रात को आए ईमेल के जरिए स्कूल मैनेजमेंट को दमकी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, ये धमकियां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कई और भी राज्यों के CRPF स्कूलों को दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, जिन स्कूलों में धमकी भरे मैसेज आए हैं, उनमें एक हैदराबाद और दो स्कूल दिल्ली के हैं. बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका हुआ था. अब राजधानी के अलावा देश के कुछ स्कूलों में को भी धमाके की खबरें मिली हैं.

ये भी पढ़ें:-   इंतजार खत्म, सिंगापुर, दुबई और स्विट्जरलैंड…जेवर एयरपोर्ट से विदेशों के लिए जल्द उड़ेंगे विमान, आ गई ट्रायल रन की डेट

रोहिणी में क्या हुआ था?

रविवार को दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में धमाका हुआ. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह धमाका केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ, जिसके बाद धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया. धमाके की वजह से स्थानीय लोग घबराहट में आ गए, और आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए. घटनास्थल से ‘व्हाइट पाउडर’ बरामद किया गया है, और जांच के लिए पहुंची जांच एजेंसियों ने इस धमाके को ‘मिस्टीरियस ब्लास्ट’ यानी ‘रहस्यमयी धमाका’ करार दिया है.

ये भी पढ़ें:-   क्या होती है शेयर बाजार की मुहूर्त ट्रेडिंग ? 31 या 1 तारीख… दिवाली पर सिर्फ 1 घंटे मिलेगा कमाई का मौका, डेट और टाइम तय

जांच में क्या मिला?

जांच एजेंसियों ने धमाके को इसलिए ‘मिस्टीरियस ब्लास्ट’ कहा है, क्योंकि मौके से किसी तरह का टाइमर, डेटोनेटर या कोई मेटल या फिर कोई इनेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं मिला है. अब सवाल ये है कि फिर विस्फोटक में ऐसा क्या ट्रिगर हुआ कि जोरदार धमाका हुआ? इसकी जांच की जा रही है. जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश में है कि ब्लास्ट के लिए किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. इसकी फॉरेंसिंक जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि आखिर धमाके के लिए किस विस्फोटक का यूज किया गया था.

ये भी पढ़ें:-यूपी में एक हजार रुपये से कम के जूते पर 12 से घटकर 5 प्रतिशत होगा GST, जूता कारोबारियों को म‍िलेगी बड़ी राहत

CRPF ने क्या कहा?

दिल्ली के रोहिणी स्थित CRPF स्कूल से लगभग 200-250 मीटर की दूरी पर रविवार को एक कम तीव्रता का धमाका हुआ. राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही 89वीं बटालियन, दिल्ली पुलिस, FSL टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई हैं. अब तक घटनास्थल पर कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है। धमाके के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top