रिटायरमेंट के समय बुजुर्गों को रिटायरमेंट फंड के तौर पर अच्छी खासी रकम मिलती है. लेकिन समस्या होती है तो रेगुलर इनकम की, क्योंकि रेगुलर इनकम न होने के कारण वो अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं. अगर इसका इंतजाम हो जाए तो उनके खुद के सारे काम आसानी से होते रहेंगे. बुजुर्गों की ये समस्या पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) से पूरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें :-अब पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान, आपके घर पहुंचेगा ‘Passport Office’; पढ़ें एक क्लिक में सारा अपडेट
POMIS स्कीम में एकमुश्त रकम को इन्वेस्ट करना होता है. इन्वेस्टमेंट पर ब्याज से कमाई होती है. ऐसे में आपकी जमा की गई रकम भी एकदम सुरक्षित रहती है. इस स्कीम में एक बार रकम डिपॉजिट करके आप 5 साल के लिए रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं और हर महीने 9,250 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. 5 साल बाद डिपॉजिट रकम को वापस कर दिया जाता है. वैसे तो इस स्कीम का फायदा कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है, लेकिन सीनियर सिटीजंस के लिहाज से ये बहुत अच्छी स्कीम मानी जाती है.
कितनी रकम कर सकते हैं डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिंगल और जॉइंट अकाउंट के लिए डिपॉजिट की अलग-अलग लिमिट्स तय की गई हैं. सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9,00,000 रुपए और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15,00,000 रुपए तक डिपॉजिट किए जा सकते हैं. Post Office MIS में 7.4% के हिसाब से ब्याज दिया जाता है. आपकी इनकम आपकी जमा रकम के आधार पर तय होती है.
ये भी पढ़ें :-यूं ही नहीं कहते Fixed Deposit को बेस्ट, 5 फायदे जो इसे बनाते हैं और दमदार, आप भी कहेंगे- पैसा लगा दो
कितने डिपॉजिट पर कितनी होगी कमाई
अगर आप अकाउंट में 9,00,000 रुपए डिपॉजिट करते हैं तो 7.4% ब्याज के हिसाब से आप हर महीने 5,550 रुपए तक कमा सकते हैं. वहीं अगर आप पत्नी या किसी परिवारी सदस्य के साथ मिलकर POMIS का जॉइंट अकाउंट ओपन करते हैं और उसमें 15,00,000 रुपए डिपॉजिट करते हैं तो आप अधिकतम 9,250 रुपए महीने कमा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-Aadhaar Card में कौनसी चीज कितनी बार बदल सकते हैं? कुछ जानकारी बदल सकते हैं सिर्फ एक बार, भरते समय बरतें सावधानी
कौन ले सकता है स्कीम का फायदा
कोई भी देश का नागरिक MIS अकाउंट खुलवा सकता है. बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं. बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं. बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है. बता दें, MIS अकाउंट के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए. आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड देना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें :- Gold Price Today: दिवाली से पहले सस्ता हुआ सोना, गोल्ड के दाम में आई गिरावट, चेक करें 23 अक्टूबर का रेट
5 साल बाद भी जारी रखना हो कमाई तो…
ये भी पढ़ें :- अडानी की इस कंपनी को मिला सेबी से नोटिस, क्या है मामला, समझें
MIS में आप एक बार डिपॉजिट करते हैं तो 5 साल के लिए कमाई का इंतजाम कर लेते हैं. इस स्कीम में एक्सटेंशन का कोई नियम नहीं है. लेकिन अगर आप इसके जरिए आगे भी कमाई जारी रखना चाहते हैं तो मैच्योरिटी के बाद रकम वापस लेकर एक नया अकाउंट ओपन करवा सकते हैं और रकम को फिर से डिपॉजिट करके अगले 5 साल तक फिर से इनकम का इंतजाम कर सकते हैं.