Bajaj Finance Share: बाजार को बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के नतीजे पसंद आ रहा है। दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद आज 23 अक्टूबर को शेयर इंट्राडे में 5 फीसदी की तेजी दिखाता नजर आया। बता दें कि दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13% तो ब्याज से कमाई में 23% का उछाल आया है। हलांकि कंपनी ने क्रेडिट कॉस्ट को लेकर सर्तक रहने के संकेत दिए है। सुबह 10.15 बजे के आसपास बजाज फाइनेंस के शेयर एनएसई पर328.55 रुपये यानी 4.91 फीसदी की बढ़त के साथ 7007.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें:- Lakshya Powertech IPO Listing: ₹180 का शेयर ₹342 पर लिस्ट, लिस्ट होते ही अपर सर्किट, पहले ही पैसे डबल
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 4000 करोड़ रुपये हो गया है। इसने एक साल पहले की समान अवधि में 3551 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने FY25 के लिए क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस बढ़ाया है। क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस 1.75%-1.85% के मुकाबले 2.05% पर रखा है।
ये भी पढ़ें:- मार्केट में कमाई का मौका! हेल्थ सेक्टर की 2 बड़ी कंपनियां लाएंगी IPO, सेबी से मिली मंजूरी
Bajaj Finance पर जेफरीज की राय
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बजाज फाइनेंस के शेयर पर “Buy” कॉल दी है और शेयर के लिए 8400 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। जेफरीज ने कहा कि Q2 में AUM ग्रोथ अनुमान के मुताबिक 29% रही। क्रेडिट कॉस्ट में बढ़त के कारण कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर प्रॉफिट ग्रोथ 13 फीसदी पिछड़ी है। NIM में स्ट्रेबिलिटी देखने को मिली है जो इसके लिए पॉजिटिव है। जेफरीज ने कहा कि यदि क्रेडिट कॉस्ट स्टेबल होती है तो वित्त वर्ष 2026 में कंपनी की अर्निंग ग्रोथ में 20 फीसदी पर लौटने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- Hyundai IPO: सही साबित हुए खतरा भांपकर दूर रहने वाले छोटे निवेशक, फ्लॉप हुआ सबसे बड़ा पब्लिक ऑफर
एक्सपर्ट्स की राय
प्रकाशगाबा डॉटकॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि स्टॉक में 7300 रुपये के आसपास दबाव बनने के संकेत मिल रहे थे। चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज से शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है। सेटअप का रिसेंट लो करीब 6300 रुपये का वो ब्रीच होता नजर आ सकता है। स्टॉक में लोअर लेवल 5600 रुपये के आसपास सपोर्ट मिल सकता है। 5600 रुपये पर एक ट्रेडिशनल सपोर्ट है जहां पर एक खरीदारी के सिग्नल मिल सकते है। आने वाले दिनों में स्टॉक में दबाव दिख सकता है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।